28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली दवाओं के 17 बोरे किये जब्त

छापेमारी. ट्रेन में उत्पाद विभाग का छापा, मिली प्रतिबंधित दवा फैंसीडील अपर इंडिया से ले जायी जा रही थीं नशीली दवाएं बनारस से रानीग्राम स्टेशन तक के लिए बुक किया गया था पटना : ट्रेन के माध्यम से इन दिनों नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ये दवाएं कफ सिरप हैं. इस […]

छापेमारी. ट्रेन में उत्पाद विभाग का छापा, मिली प्रतिबंधित दवा फैंसीडील
अपर इंडिया से ले जायी जा रही थीं नशीली दवाएं
बनारस से रानीग्राम स्टेशन तक के लिए बुक किया गया था
पटना : ट्रेन के माध्यम से इन दिनों नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ये दवाएं कफ सिरप हैं. इस तरह का खुलासा उस समय हुआ, जब उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अपर इंडिया एक्सप्रेस में औचक छापेमारी की और भारी मात्रा में दवाएं जब्त कीं. उत्पाद विभाग की यह छापेमारी पटना जंकशन पर हुई.
दरअसल, उत्पाद विभाग को यह सूचना मिली थी कि यूपी के बनारस से बंगाल जानेवाली ट्रेन के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कस्टम सुप्रिटेंडेंट दुर्गा चौधरी के नेतृत्‍व में पटना जंकशन के गुजरनेवाली ट्रेन अपर इंडिया एक्सप्रेस के ब्रेक वैन की सघन तलाशी ली. छापेमारी के दौरान 17 बोरा कफ सिरप पकड़े गये, जिसका नाम फैंसीडील है. इसकी कीमत लाखों में लगायी जा रही है. एक बोरे में करीब चार से पांच कार्टन कफ सिरप था, जिसे रेलवे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
नशे के लिए इस्तेमाल होता है यह सिरप : उत्पाद विभाग के कस्टम सुप्रिटेंडेंट दुर्गा चौधरी ने बताया कि फैंसीडील नाम के इस कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के रूम में किया जाता है.
इसे अफीम द्वारा तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए होता है. इस पुष्टि के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है. बावजूद इसे बंगाल ले जाया जा रहा था. दुर्गा चौधरी ने बताया कि रेलवे के पीडब्ल्यूआर का कागज हाथ लगा है, इसमें पता चला है कि बनारस से रानीग्राम स्टेशन तक के लिए बुक किया गया था. उन्होंने बताया कि किस नाम से यह बुकिंग थी, इसकी पड़ताल करने के लिए विभाग ने बनारस पार्सल विभाग को सूचित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें