30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोलपंप लूटकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार

बख्तियारपुर : पुलिस के लिए सिरदर्द बना पेट्रोल पंप लूटकांड का सरगना कुख्यात अपराधी सूरज कुमार सहित दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार अपराधियों के छिपे रहने के ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी […]

बख्तियारपुर : पुलिस के लिए सिरदर्द बना पेट्रोल पंप लूटकांड का सरगना कुख्यात अपराधी सूरज कुमार सहित दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार अपराधियों के छिपे रहने के ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मनु महराज ने बख्तियारपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार यादव, सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ ही बाढ़ एवं अथमलगोला थानाध्यक्षों की टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया.
टीम ने सुनियोजित ढंग से कार्रवाई करते हुए सुभाष मार्ग से शातिर अपराधी कारू राय को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर टीम ने पेट्रोल पंप लूटकांड के मास्टर माइंड सूरज कुमार को बाढ़ बाजार में घेर कर आत्मसमर्पण के लिए विवश कर दिया. सूरज के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा व दो कारतूस बरामद किये. सूरज बख्तियारपुर थाने माधोपुर गांव का रहनेवाला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर, फतुहा व सालिमपुर थाना क्षेत्रों में हुई पेट्रोल पंप लूटकांड में इसकी बड़ी भूमिका रही है. इन दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों के अापराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पुिलस अन्य अपरािधयों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें