28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के सही आंकड़े के लिए पंचायत स्तर में बनेगा सेंटर

पटना : प्रदेश में बारिश का सही आंकड़ा लेेने के लिए पंचायत स्तर पर सेंटर स्थापित की जायेगी. इससे पता चल सकेगा कि पंचायत वार कितनी बारिश हुई. वहीं फसल कटनी का भी एक एप के जरिये मॉनीटरिंग की जायेगी और यह आंकड़ा निकल कर सामने आ सकेगा कि कितने फसल का उत्पादन किया जा […]

पटना : प्रदेश में बारिश का सही आंकड़ा लेेने के लिए पंचायत स्तर पर सेंटर स्थापित की जायेगी. इससे पता चल सकेगा कि पंचायत वार कितनी बारिश हुई.
वहीं फसल कटनी का भी एक एप के जरिये मॉनीटरिंग की जायेगी और यह आंकड़ा निकल कर सामने आ सकेगा कि कितने फसल का उत्पादन किया जा सका. इसका फैसला योजना विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर सेंटर स्थापित होने से हर पंचायत में कितनी बारिश हुई, उसका आंकड़ा निकल जायेगा. इससे किसानों को सुविधा होगी और सरकार भी तैयार रहेगी. एप के जरिये फसल कटनी से पहले उसका फोटो लिया जायेगा और उसे अपलोड किया जायेगा. इससे कितनी फसल की कटनी हुई इसका पता चल सकेगा.
बैठक में बिहार के बढ़े ग्रोथ रेट की चर्चा भी की गयी. मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार का ग्रोथ रेट डबल डिजिट का है. पहले 2004-05 के आधार पर ग्रोथ रेट निकाला जाता था, लेकिन अब साल 2011-12 को आधार मान कर ग्रोथ रेट निकाला जाता है. इससे कृषि क्षेत्र में 6.57 प्रतिशत ग्रोथ रेट में वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश पहले नंबर पर और बिहार व आंध्र प्रदेश संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. बैठक में योजना विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव दीपक प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, सचिव मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि 2012-17 के पंचवर्षीय योजना में बिहार ने 2,28,452 करोड़ रुपये लक्ष्य के विरुद्ध 2,21,245 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें 1.13 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड, बिजली, भवन व कृषि के क्षेत्र में खर्च किये गये हैं,वहीं 1.04 लाख करोड़ शिक्षा, स्वास्थ्य व समाज कल्याण के क्षेत्र में खर्च हुए हैं. मुख्य सचिव ने बताया कि स्वयं सहायता भत्ता में 1.62 लाख आवेदन आये, जिसमें 82,455 को इसका लाभ दिया जा चुका है, जबकि कुशल युवा में 2.06 लाख युवाओं ने आवेदन किया. इनमें एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें