Advertisement
मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा
मोतिहारी निवासी थे चंद्रेश्वर प्रसाद चौधरी माैके पर पुलिस ने पहुंच कर हंगामे को शांत कराया फुलवारीशरीफ : गुरुवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने महावीर कैंसर संस्थान परिसर में हंगामा किया और आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. वहीं, महावीर कैंसर संस्थान प्रशासन ने परिजनों के […]
मोतिहारी निवासी थे चंद्रेश्वर प्रसाद चौधरी
माैके पर पुलिस ने पहुंच कर हंगामे को शांत कराया
फुलवारीशरीफ : गुरुवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने महावीर कैंसर संस्थान परिसर में हंगामा किया और आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. वहीं, महावीर कैंसर संस्थान प्रशासन ने परिजनों के सारे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मरीज महावीर कैंसर संस्थान में भरती नहीं हुआ था. मरीज की शुरुआती जांच चल रही थी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हंगामे को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले मोतिहारी निवासी चंद्रेश्वर प्रसाद चौधरी (60 वर्ष) इलाज के लिए महावीर कैंसर संस्थान आये थे. डाॅक्टरों ने ओपीडी में मरीज को देखा और जांच कराने को कहा. परिजन मरीज को लेकर संस्थान के परिसर स्थित बगल के भवन के फर्श पर सोने चले गये. मरीज की जांच रिपोर्ट भी आ गयी, जिसमें कैंसर नहीं पाया गया.
गुरुवार की अहले सुबह मरीज की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र ललन चौधरी ने कहा कि बुधवार की देर रात उसके पिता की अचानक तबीयत खराब होने लगी. हम अस्पताल के ऊपर- नीचे डाॅक्टरों को खोजने लगे, मगर डाॅक्टर नहीं मिले. उन्होंने डाॅक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया. मरीज की मौत के बाद परिजन अस्पताल परिसर में ही शव को रख कर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही थानेदार धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और हंगामे को शांत कराया.
संस्स्थान की सहायक निदेशक डाॅ मनीषा सिंह ने परिजनों के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मरीज की शुरुआती जांच चल रही थी.
अब तक हुई जांच में कैंसर का अंश नहीं पाया गया था. गुरुवार को जांच रिपोर्ट दखने के बाद आगे की जांच करायी जाती, मगर इसी बीच मरीज की मौत हो गयी. वह ओपीडी का मरीज था. उसको भरती नहीं किया गया था. रात की ड्यूटी में डाॅ संजय कुमार झा और डाॅ अनिल यादव थे. अस्पताल अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने कहा कि मरीज का इलाज पहले वाराणसी और आइजीआइएमएस में हुआ था.
पीएमसीएच में ऑपरेशन से पहले मरीजों ने किया हंगामा: पटना़ पीएमसीएच में उस समय हंगामा हो गया जब एक मरीज का समय पर ऑपरेशन नहीं हुआ. मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार बिना एनेस्थिसिया लगाये मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाने केकारण उसके परिजनों ने पीएमसीएच में जम कर हंगामा किया है. इसके कारण लगभग एक घंटे तक ऑपरेशन बाधित रहा. परिजनों ने बताया कि बिना बेहोशी के ही मरीज के ऑपरेशन की तैयारी कर ली गयी थी.
उसे ऑपरेशन थियेटर में ले भी जाया गया. बाद में मरीज को एनेस्थिसिया लगने के बाद हंगामा शांत हुआ. मरीजों ने बताया कि इस तरह की समस्या यहां रोजाना होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement