Advertisement
दिल्ली में शरद से रघुवंश ने की मुलाकात
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार शरद यादव के आवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेता एक दूसरे के आवास पर लगभग दो दशक बाद मिले हैं. हालांकि, इस मुलाकात के विषय में कुछ नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि शरद यादव को राजद में […]
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार शरद यादव के आवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेता एक दूसरे के आवास पर लगभग दो दशक बाद मिले हैं.
हालांकि, इस मुलाकात के विषय में कुछ नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि शरद यादव को राजद में शामिल कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, शरद यादव जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं लेना चाह रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच बदली परिस्थिति में राज्य सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शरद यादव से मुलाकात की. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भी शरद यादव से मुलाकात की. मुलाकात के विषय में पूछने पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जो धोखा हुआ है, उसके खिलाफ राजद जनता की अदालत में जायेगा. शरद जी पुराने समाजवादी हैं, सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का इनका रिकाॅर्ड रहा है, इसलिए हमने आग्रह किया है कि सभी पुराने लोगों को एकजुट किया जाये. देश में जो माहौल है, उसका मुकाबला किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement