Advertisement
कंट्री साइड का पानी निकलने पर टूटे बांध को भरने का होगा काम
पटना : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंट्री साइड से पानी निकलने के बाद बांध के टूटे हुए भाग को मरम्मत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा परामर्श दिया गया कि तत्काल टूटे भाग की मरम्मति नहीं करायी जाय, क्योंकि टूटान के कारण कंट्री साइड में हुए […]
पटना : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंट्री साइड से पानी निकलने के बाद बांध के टूटे हुए भाग को मरम्मत किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा परामर्श दिया गया कि तत्काल टूटे भाग की मरम्मति नहीं करायी जाय, क्योंकि टूटान के कारण कंट्री साइड में हुए जलजमाव का पानी नहीं निकल पायेगा. साथ ही बांध का अन्य भाग भी क्षतिग्रस्त हो जायेगा. फसल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसानों से परामर्श प्राप्त होते ही टूटान को भर दिया जायेगा. स्थल पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात है. प्रधान सचिव ने कहा कि सलारपुर पंचायत के पीरबड़ौना ग्राम के पास अवस्थित ग्राम सुरक्षा बांध से संबंधित है, जो जल संसाधन विभाग द्वारा संघारित नहीं है.
यह बांध महतमाइन व कठौतिया नदी के उत्प्लावित जलजमाव से ग्राम की रक्षा करता है. जल संसाधन विभाग द्वारा संघारित नहीं रहने के बावजूद भी बाढ़ से हुए दो जगहों पर टूटान की मरम्मति 29 जुलाई को की गयी, परंतु बाढ़ के पानी की निकासी पर्याप्त होने के कारण जल स्तर में वृद्धि हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement