17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों की टक्कर में दो युवकों की मौत

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के गुरुगोबिंद सिंह पथ में सोमवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप वैन व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें जख्मी हुए दो दोस्तों की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी. स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए चालक को दबोच लिया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस […]

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के गुरुगोबिंद सिंह पथ में सोमवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप वैन व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें जख्मी हुए दो दोस्तों की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी. स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए चालक को दबोच लिया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. इधर दुर्घटना के बाद बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय लोग उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये.
जहां स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच भेजा गया. वहीं इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि काली स्थान दीरा पर निवासी पारस यादव का पुत्र 24 वर्षीय छोटू अपने दोस्त कचौड़ी गली निवासी त्रिलोकीनाथ के पुत्र 22 वर्षीय छोटू के साथ बाइक से जा रहा था. बाइक छोटू चला रहा था. तभी चौक-शिकारपुर की ओर से आ रही तेज पिकअप वैन व इधर से चौक-शिकारपुर की ओर जा रही बाइक में आमने-सामने सिटी स्कूल के समीप में टक्कर हो गयी. जिस समय यह घटना घटी उस समय बारिश हो रही थी. बताया जाता है कि बारिश की वजह से ब्रेक लगाने के बाद भी ब्रेक नहीं लगा और चालक ने संतुलन खो दिया.
इससे यह टक्कर हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. जबकि चालक बाहरी बेगमपुर निवासी राजू बिंद के पुत्र श्रवण को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
बताया जाता है कि पिकअप वैन पर मार्बल लदा था.फुलवारी शरीफ : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा गली में मार्बल से दब कर मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त शेखपुरा जिला निवासी सुरेश महतो के पुत्र शिवनंदन महतो (32 साल) के रूप में की गयी.
घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए हो हल्ला किया. पुलिस ने मजदूरों को समझा बुझा कर शांत कराया. थानेदार रंजन कुमार ने बताया की रामकृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया वाली गली में पश्चिम बंगाल सरकार से रिटायर ऑफिसर अरविंद कुमार के निर्माणाधीन मकान में मजदूर शिवनंदन महतो मजदूरी करने गया था.
मजदूरों ने बताया की मकान मालिक ने शिवनंदन को कहा की मार्बल को बगैर काटे ही पूरे प्लेट ही उठाकर ऊपर ले जाने को कहा. इसी दौरान मार्बल का बड़ा सा प्लेट उसके सीने पर गिर गया और उसके नीचे दब कर उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद मकान मालिक ताला बंद कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. देर शाम तक पुलिस मकान मालिक की तलाश करते हुए मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें