27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे में मनेर का महावीर टोला, जियो बैग फेल, कटाव जारी

मनेर : गंगा नदी के जल स्तर में आये उफान के कारण खेती योग्य जमीन का तेजी से कटाव होना शुरू हो गया है. कटाव को देख कई गांवों के लोग परेशान हैं.जल संसधान विभाग के द्वारा कटाव प्रभावित गांव महावीर टोला व छिहत्तर को कटाव से बचाने के लिए नदी के किनारे डाले जा […]

मनेर : गंगा नदी के जल स्तर में आये उफान के कारण खेती योग्य जमीन का तेजी से कटाव होना शुरू हो गया है. कटाव को देख कई गांवों के लोग परेशान हैं.जल संसधान विभाग के द्वारा कटाव प्रभावित गांव महावीर टोला व छिहत्तर को कटाव से बचाने के लिए नदी के किनारे डाले जा रहे जियो बैग भी सफल नहीं हो पा रहे हैं. गंगा की उफनती धारा में बैग टिक नहीं पा रहे हैं. लगातार हो रहे कटाव के कारण महावीर टोला, रतनटोला, रामनगर, हल्दीछपरा व छिहत्तर गांव पर खतरा मंडरा रहा है. खासकर गंगा के किनारे बसा महावीर टोला गांव कभी भी जमींदोज हो सकता है.
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि गंगा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए सरकार के योजना में जियो बैग में बालू भरकर लगाना था. लेकिन, विभाग के पदाधिकारी बालू की जगह मिट्टी भर कर जियो बैग को नदी के किनारे लगा रहे हैं, जिसके कारण नदी के तेजधारा के साथ ही जियो बैग भी बहती हुई चली जा रही है.
पदाधिकारी लापरवाही बरतते हुए पैसों का बंदरबांट करने में जुटे हैं. समाजसेवी चौधरी ब्रह्मप्रकाश यादव, ब्रज मोहन सिंह व पूर्व सूबेदार रामाधार सिंह ने सरकार से महावीर टोला व अन्य गांवों को कटाव से बचाने के लिए बोल्डर पीचिंग कराने की मांग की है.
बता दें कि पूर्व में भी कोसी नदी के तर्ज पर सरकार ने कटाव को रोकने के लिए पार्को पाइन लगवाया था, लेकिन वो असफल साबित हुई और करोड़ों रुपये बरबाद हो गये. लोगों ने कहा कि जियो बैग सिर्फ लूट की योजना साबित हो रही है. पिछले साल महावीर टोला का उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगा नदी में विलीन हो गया था.
पानी के दबाब से एनएच किनारे बना गड्ढा : दनियावां. नागरनौसा एनएच 30ए पर जोधन बिगहा गांव के पास कटे जमींदारी बांध पर पानी के दबाव के कारण मिट्टी धंसने से गड्ढा हो गया. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने गड्ढा भरने का निर्देश दिया. तुरंत ही विभाग के कर्मियों ने काम शुरू किया. कुछ घंटे बाद ही गड्ढा भर दिया गया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें