23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने परिवारवाद के चलते यादव समाज की छवि धूमिल की

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि परिवारवाद व धनलोलुपता के कारण उन्होंने यादव समाज की छवि को धूमिल किया. लालू ने अपने शासनकाल में सम्मानित यादव नेताओं को अपमानित किया. उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा बिहार की जेलों में यादव समाज […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि परिवारवाद व धनलोलुपता के कारण उन्होंने यादव समाज की छवि को धूमिल किया. लालू ने अपने शासनकाल में सम्मानित यादव नेताओं को अपमानित किया. उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा बिहार की जेलों में यादव समाज के लोग बंद रहे. जब भी समाज के सामूहिक हित में काम करने की बात आयी तो अपने बेटों व परिवार को आगे की कमान सौंपकर समाज के लोगों को झोला और झंडा ढोने में लगा दिया. राय राजद के महासचिव रहे सनोज यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद लोगों के संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर सनोज यादव ने कहा कि किस तरह खून-पसीने से उन्होंने आरजेडी को सींचने का काम किया लेकिन उसके बदले में उन्हें जिस शर्मनाक तरीके से अपमानित किया गया वो दुखद था. सनोज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए . इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की भाजपा नीति नैतिकता और विचारधारा की पार्टी है और हम सबका सम्मान करना जानते हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि भाजपा में सर्व समाज के लिए सम्मान की जगह है. कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक सह प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने किया.इस अवसर पर पूर्व विधायक भाई दिनेश एवं पूर्व विधायक वप्रवक्ता संजय टाइगर भी मौजूद थे.
संगठन व कैबिनेट में भाजपा नेताओं को मिलेगी जगह
भाजपा नेताओं की अभी संगठन और सरकार दोनों जगह गुंजाइश है. कैबिनेट में अभी दो लोगों को जगह मिलेगी जबकि प्रदेश संगठन से भी तीन लोग मंत्री बने हैं.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण मंडल, मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और प्रदेश प्रवक्ता विजय सिन्हा मंत्री बने हैं. पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा रही है. एेसे में समझा जाता है कि जल्द ही मंत्री बने तीनों नेता पद छोड़ देंगे. इधर पार्टी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संकेत दिया है कि अभी भाजपा कोटे से कैबिनेट में दो लोग और मंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही दो लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
माना जा रहा है कि एक महिला और एक कायस्थ समाज के नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें