पटना: नये कैबिनेट में सवर्ण कोटे के छह मंत्री बनाये गये हैं. दो ब्रह्मण विनोद नारायण झा और मंगल पांडेय, राजपूत में जय कुमार सिंह और राणा रंधीर, भूमिहार में तीन ललन सिंह, सुरेश शर्मा और विजय कुमार सिन्हा को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. भाजपा कोटे से राज्य मंत्रिमंडल में किसी महिला को जगह नहीं मिली है. पार्टी में चार महिला विधायक हैं.
वहीं, सामाजिक समीकरण के तहत कायस्थ कोटे से कोई मंत्री नहीं बना. इस जाति से पार्टी में दो विधायक हैं. राजधानी की दो सीटें बांकीपुर से नितिन नवीन और कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा के समर्थकों को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह मिल जायेगी. अरुण सिन्हा को सुशील मोदी का खास माना जाता है. जबकि, नितिन नवीन के पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को भी 2005 में बनी एनडीए की पहली सरकार में मंत्री नहीं बनाया जा सका था. जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी.
इसी प्रकार कायस्थ कोटे से ही जदयू से प्रो रणवीर नंदन के नाम की भी चर्चा रही थी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा के भीतर उबाल है. पार्टी के कुछ मुखर और प्रमुख चेहरे को भी जगह नहीं मिलने से पार्टी के भीतर नाराजगी है. लेकिन, कोई कुछ खुलकर नहीं कह रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से भी एेसे चेहरे दूर रहे. गोपालंगज जिले से आने वाले मिथिलेश तिवारी की सदन में तेज तर्रार विधायकों में गिनती होती थी. लेकिन उन्हें भी जगह नहीं मिल पायी. उनकी जगह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को मंत्री बनाया गया है. मंगल पांडेय विधान परिषद के सदस्य हैं. हिसुआ से अनिल सिंह के भी मंत्री बनने के कयास लग रहे थे. इसी प्रकार भाजपा में रजनीश सिंह, संजय सरावगी , सूरज नंदन कुशवाहा व संजीव चौरसिया को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली.
किसको मिली जगह
भाजपा ने दो- दो ब्राह्मण और भूमिहार, एक राजपूत, एक यादव, एक दलित, दो वैश्य और तीन पिछड़ी व अति पिछड़ी जाति के नेता को मंत्री बनाया गया है. भाजपा कोटे से मिथिलांचल का प्रतिनिधित्व विनोद नारायण झा करेंगे. विनोद नारायणपहली बार मंत्री बने हैं. भागलपुर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व राम नारायण मंडल करेंगे. यह दूसरी बार मंत्री बने हैं. मुंगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व विजय सिन्हा
करेंगे. विजय सिन्हा पहली बार मंत्री बने हैं. मगध का प्रतिनिधित्व प्रेम कुमार करेंगे. वह तीसरी बार मंत्री बने हैं.
सारण का प्रतिनिधित्व
मंगल पांडेय करेंगे. मंगल पांडेय भी पहली बार मंत्री बने हैं. सीमांचल से विनोद सिंह को जगह मिला है. तिरुहुत से सुरेश शर्मा, चंपारण से प्रमोद कुमार, व राणा रंधीर मंत्री बनाये गये हैं. अगर जिला की बात की जाए तो मोतिहारी से दो लोगों को जगह मिली है. मंत्रिमंडल में बेतिया, गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, आदि कई जिले को जगह नहीं मिली है.