पहली बार मंत्री बनने वालों में भाजपा के विनोद नारायण झा, सुरेश शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, राणा रंधीर सिंह, विनोद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बृजकिशोर बिंद और जदयू के रमेश ऋषिदेव के नाम हैं. मधुबनी जिले से दो मंत्री बनाये गये हैं. जदयू के कपिल देव कामत और भाजपा के विनोद नारायण झा दोनों ही मधुबनी जिले से आते हैं. जबकि, दरभंगा जिले के गौरा बौराम से मदन साहनी एकमात्र मंत्री बने हैं. नालंदा जिले से श्रवण कुमार और ललन सिंह मंत्री बनाये गये हैं. दोनों ही जदयू कोटे के मंत्री हैं.
Advertisement
शपथ ग्रहण समारोह: प्रेम कुमार तीसरी बार, तो विजेंद्र यादव आठवीं बार बने मंत्री, आठ मंत्रियों ने ली पहली बार शपथ
पटना: एनडीए सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में आठ नेताओं को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है. शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे पहले शपथ लेने वाले जदयू के विजेंद्र प्रसाद यादव सबसे अधिक तजुर्बे वाले मंत्री होंगे. उन्हें आठवीं बार मंत्री बनाया गया. दूसरे नंबर पर भाजपा के डॉ प्रेम कुमार हैं, उन्हें […]
पटना: एनडीए सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में आठ नेताओं को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है. शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे पहले शपथ लेने वाले जदयू के विजेंद्र प्रसाद यादव सबसे अधिक तजुर्बे वाले मंत्री होंगे. उन्हें आठवीं बार मंत्री बनाया गया. दूसरे नंबर पर भाजपा के डॉ प्रेम कुमार हैं, उन्हें तीसरी बार मंत्री बनाया गया है. खास बात यह कि जिन लोगों को कैबिनेट में जगह दी गयी है उनकी औसत उम्र चालीस पार की है.
पूर्वी चंपारण से राणा रंधीर सिंह और प्रमोद कुमार को कैबिनेट
में जगह मिली है. राणा रंधीर सिंह के पिता सीताराम सिंह राजद से पूर्व सांसद रहे थे. पटना जिले से सुशील कुमार मोदी के अलावा भाजपा के ही नंदकिशोर यादव को कैबिनेट में जगह मिली है.
समस्तीपुर जिले से जदयू की मंजू वर्मा और इसी दल के महेश्वर हजारी मंत्री बनने में सफल रहे. जदयू कोटे से मंत्री बने शैलेश कुमार पिछड़ी जाति से आते हैं. मुंगेर जिले के जमालपुर से चुनाव जीतने वाले शैलेश कुमार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाये गये हैं. विजेंद्र यादव सुपौल जिले से आते हैं. जबकि पड़ोस के जिले सहरसा के निवासी दिनेश चंद्र यादव को भी मंत्री बनाया गया है. जहानाबाद जिले से कोइरी जाति से आने वाले जदयू के केएन प्रसाद वर्मा को दोबारा मंत्री पद से नवाजा गया है. मुजफ्फरपुर शहर से विधायक भाजपा के सुरेश शर्मा भी पहली बार मंत्री बनाये गये हैं. लोजपा के पशुपति कुमार पारस चौथी बार मंत्री बने हैं. पारस अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.
कृष्णनंदन, हजारी व संतोष का बदला विभाग
पटना. जदयू के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, महेश्वर हजारी और संतोष कुमार निराला के विभाग बदल दिये गये हैं. एनडीए की सरकार में कृष्णनंदन वर्मा को शिक्षा विभाग, महेश्वर हजारी को भवन निर्माण विभाग और संतोष निराला को परिवहन विभाग का मंत्री बनाया गया है. सरकार में कृष्ण नंदन वर्मा लघु व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री, महेश्वर हजारी नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री और संतोष निराला अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री थे. गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम को गन्ना उद्योग के साथ-साथ अल्पसंख्यक विभाग की नयी जिम्मेदारी दी गयी है. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के पास से वाणिज्यकर विभाग हटाकर उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement