23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने किया रात तीन बजे तक राजभवन मार्च, दिन में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में विधायकों ने बुधवार की रात 2:20 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. तीन बजे तक राजद के विधायक राजभवन तक मार्च करते रहे. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद की मांग थी कि पहले उसे […]

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में विधायकों ने बुधवार की रात 2:20 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. तीन बजे तक राजद के विधायक राजभवन तक मार्च करते रहे. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद की मांग थी कि पहले उसे सरकार बनाने का अवसर मिलना चाहिए. इधर गुरुवार दोपहर में राजद नेताओं द्वारा राज्य भर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. राजधानी के आयकर चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया. इसके अलावा छपरा सहित कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं.
छपरा में राजद कार्यकर्ताओं से झड़प में डीएम हुए चोटिल
पटना : राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद विधायकों ने बुधवार की रात 2.20 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. तीन बजे तक राजद के विधायक राजभवन तक मार्च करते रहे. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद की मांग थी कि पहले उनको सरकार बनाने का अवसर मिलना चाहिए. इधर दोपहर में राजद नेताओं द्वारा राज्यभर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. राजधानी के आयकर चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया.
बुधवार सुबह से ही सत्ता के गलियारों में राजनीतिक सरगर्मी बनी रही. लालू प्रसाद के रांची रहने के बीच राजद विधायक लालू-राबड़ी आवास पर जुटते रहे. आगे की रणनीति को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेताओं के बीच बैठकर राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. विधायकों के साथ बैठक के बाद यह तय हुआ कि शाम छह बजे फिर से विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
‘नीतीश तेरा डीएनए खराब है’ का नारा लगा
पटना में पार्टी कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ से मुख्यमंत्री के पुतले के साथ पार्टी के नेता देवमुनी सिंह यादव के नेतृत्व में राजद नेता नीतीश कुमार विरोधी नारे लगाते हुए निकले. पार्टी कार्यालय में राजद नेताओं ने नारे लगाये- नीतीश कुमार तेरा डीएनए खराब है. नीतीश कुमार ने किया विश्वासघात. तख्ती पर तरह-तरह के नारे लिखकर राजद नेता नीतीश कुमार के पुतला के साथ निकले और पुतला दहन किया.
माले का धिक्कार मार्च, कई जिले में प्रदर्शन
बिहार जनादेश 2015 से खुली गद्दारी और सत्ता के लिए नीतीश कुमार द्वारा तख्तापलट के खिलाफ गुरुवार को माले ने राजधानी सहित पूरे राज्य में धिक्कार दिवस का आयोजन किया. पटना में कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव काॅ. मीना तिवारी, सरोज चौबे, शशि यादव आदि नेताओं ने किया.
पुतला दहन के उपरांत वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महबूब आलम ने कहा कि बिहार के जनादेश से इस खुली गद्दारी के लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी. पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की तरफ नीतीश कुमार को जाने से रोकने में लालू प्रसाद भी असफल रहे.
कहीं विरोध, तो कहीं जश्न मना
भागलपुर : सरकार बनने पर कोसी व पूर्व बिहार के 13 जिलों में कहीं विरोध, तो कहीं जश्न का माहौल रहा. कई जगहों पर जाम के कारण लोग परेशान हुए, तो कुछ जिलों में राजद कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. भागलपुर में जिला राजद व छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर झंडा-बैनर लेकर घंटों प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान तीन-चार थानों की पुलिस की तैनाती की गयी थी. दूसरी ओर जदयू के कार्यालय में बैठक हुई और मिठाई बांट कर और आतिशबाजी कर नीतीश कुमार के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की खुशी का इजहार किया गया. भाजपा महिला मोरचा की कार्यकर्ताओं ने तिलका मांझी चौक पर जश्न मनाया.
सहरसा में राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के शंकर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष जफर आलम के नेतृत्व में नीतीश विरोधी नारेबाजी की. मधेपुरा में राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात मार्च निकाल कर पीएम का कर्पूरी चौक पर पुतला दहन किया. पुतला दहन में पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष भी शामिल थे.
छात्र राजद व युवा कांग्रेस ने भी बीपी मंडल चौक एवं कॉलेज चौक पर पुतला दहन किया. सुपौल जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. किशनगंज में एनएच 31 पर बस स्टैंड के सामने राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर जिला राजद अध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, उपायक्ष देवेन यादव, युवा राजद अध्यक्ष शकील अहमद, कांग्रेस के सरफराज खान, नसीम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
कटिहार में शहर के शहीद चौक पर युवा राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. खगड़िया में राजेंद्र चौक पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन में राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार शामिल थे. पूर्णिया में आरएन साह चौक पर महानगर राजद व जिला राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें