Advertisement
सौंदर्यीकरण कार्य ठप पानी उतरने का इंतजार
कंगन घाट. बारिश से गंगा नदी उफान पर पर्यटन विभाग को मिला है अक्तूबर तक कार्य पूरा करने का टास्क पटना सिटी : बारिश से उफनती गंगा ने कंगन घाट की विकास योजनाओं पर ग्रहण लगा दिया है. निर्माण स्थल के समीप गंगा का जल स्तर बढ़ जाने की स्थिति में कार्य को रोक दिया […]
कंगन घाट. बारिश से गंगा नदी उफान पर
पर्यटन विभाग को मिला है अक्तूबर तक कार्य पूरा करने का टास्क
पटना सिटी : बारिश से उफनती गंगा ने कंगन घाट की विकास योजनाओं पर ग्रहण लगा दिया है. निर्माण स्थल के समीप गंगा का जल स्तर बढ़ जाने की स्थिति में कार्य को रोक दिया गया है.
अब पानी के उतरने का इंतजार किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे लोगों ने बताया कि मॉनसून आरंभ होने के साथ गंगा के जल स्तर में वृद्धि व तट की मिट्टी कटाव की स्थिति में निर्माण कार्य पर तीन माह तक ग्रहण लगा रहेगा. हालांकि, पानी का लेबल घटने के बाद ही कार्य हो पायेगा, जबकि प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बीते आठ जुलाई को निरीक्षण के दरम्यान पर्यटन विभाग को अक्तूबर तक कार्य पूरा करने का टास्क दिया था.
पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता अवधेश शर्मा ने बताया कि गंगा तट के सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ 34 लाख रुपये की योजना है. इसके तहत कंगन घाट को 100 फुट चौड़ा सीढ़ी का निर्माण करना है, जो पूर्ण हो गया है. 65 फुट पिलिंथ के घाट का निर्माण कराना है, जो गंगा के जल स्तर बढ़ने की वजह से रोक दिया गया है. इसमें एक साथ यहां एक हजार से अधिक लोग स्नान कर सकेंगे. मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य व रोशनी की व्यवस्था होनी है. चबूतरा पर शेड बनवाना है.
इनके अलावा गुंबद का निर्माण होना है. जल स्तर बढ़ने की स्थिति में यह कार्य भी रोका गया है. कंगन घाट में पूर्व से निर्मित पैसेज में सुरक्षा की दृष्टि से छह फुट ऊंची स्टील रेलिंग लगवाने का आदेश पर्यटन विभाग को आयुक्त ने दिया था. बताते चलें कि शताब्दी गुरुपर्व से पहले ही यहां निर्माण कार्य होना था, लेकिन नहीं हो पाया. इसके बाद शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें प्रकाश पर्व से पहले कार्य कराने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement