पटना : 22 जुलाई को नियंत्रक व महालेखा परीक्षक(कैग) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि स्टेशनों व ट्रेनों में परोसे जाने वाला खाना इंसान के खाने लायक नहीं है. मंगलवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की पैंट्रीकार की िबरयानी में िछपकली िमलने से यह बात सिद्ध भी हो गयी. इस ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच (एचए-वन) में जसीडीह से टुंडला जाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह अपने एक साथी के साथ ट्रेन में सवार हुए. इसके तुरंत बाद उन्होंने पैंट्रीकार वेंडर को वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया. थोड़ी देर में वेंडर बिरयानी उपलब्ध कराया और खाने लगे. दो-चार चम्मच खाने के बाद छिपकली दिखी, तो उन्होंने खाना छोड़ तत्काल पैंट्रीकार के स्टाफ से इसकी शिकायत की.
इसके बाद अधिवक्ता ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्रालय, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम व आइआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल पर शिकायत करते हुए मेडिकल सुविधा की मांग की. लेकिन, चार घंटे बाद भी पटना जंकशन तक मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी.
झाझा स्टेशन पर बिगड़ गयी तबीयत
जसीडीह स्टेशन से सवार संतोष कुमार सिंह का पीएनआर नंबर 6304124406 और एसी कोच एचए-वन में एक नंबर बर्थ था, जबकि उनके साथी का बर्थ ए-टू में 51 नंबर था. श्री सिंह बिरयानी में छिपकली देखते ही अपने साथी को बुला दिया
.
झाझा स्टेशन पहुंचते से पहले ही श्री सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद श्री सिंह के साथी ने पटना में रहने वाले अपने वकील मित्र से फोन कर सहयोग मांगा. इसके साथ ही पैंट्री मैनेजर और कोच अटेंडेंट के साथ साथ ट्विटर पर शिकायत किया, लेकिन पटना जंकशन पहुंचने तक रेलवे ने मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं करायी.
ट्रेन जंकशन पहुंची, तो श्री सिंह के मित्र ने दवा दिया और फिर टुंडला के लिए रवाना हो गये. श्री सिंह ने बताया कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ा रहा है कि प्रभु के रेल प्रभु भरोसे ही है. खाने में छिपकली मिलने की शिकायत फोटो के साथ ट्विटर हैंडल किया, इसके बावजूद पटना तक मेडिकल सुविधा नहीं दी गयी. उन्होंने स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.