Advertisement
महापौर ने नाला निर्णाण का किया निरीक्षण
पटना सिटी. वार्ड संख्या 60 के पाटी गली में नाला निर्माण का काम काफी धीमी गति से हो रहा है. इसमें तेजी लाइए, ताकि जलजमाव से मुक्ति मिल सके. यह निर्देश महापौर सीता साहू ने सोमवार को वार्ड भ्रमण के दरम्यान दिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड में लाला टोली मोगलपुरा के समीप जलजमाव की समस्या […]
पटना सिटी. वार्ड संख्या 60 के पाटी गली में नाला निर्माण का काम काफी धीमी गति से हो रहा है. इसमें तेजी लाइए, ताकि जलजमाव से मुक्ति मिल सके. यह निर्देश महापौर सीता साहू ने सोमवार को वार्ड भ्रमण के दरम्यान दिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड में लाला टोली मोगलपुरा के समीप जलजमाव की समस्या को नागरिकों ने महापौर के समक्ष रखा. जिस पर महापौर ने नाला निर्माण के लिए टेंडर निकालने का आदेश अभियंता को दिया. वार्ड संख्या 59 में निरीक्षण के दौरान महापौर ने वर्मा फार्मेसी गली में लोगों ने टेंडर होने के बाद भी नाला निर्माण नहीं होने की शिकायत की. महापौर ने अभियंता को कार्य आरंभ करने का आदेश दिया. गली में खाली प्लॉट पर फेंके गये कचरा को साफ कराने व प्लॉट मालिक को चारदीवारी करने का भी निर्देश दिया. मीतन घाट के समीप क्रॉसिंग नाला से होने वाले जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग लोगों ने उठायी. महापौर ने बक्शी मुहल्ला, शीश महल व दीवान मुहल्ला समेत अन्य जगह निरीक्षण किया.
निरीक्षण में वार्ड 60 की पार्षद शोभा देवी, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, 59 की पार्षद नीलम कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि, संजीव कुमार उर्फ लड्डू चंद्रवंशी, दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, नगर प्रबंधक रणधीर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा व सफाई निरीक्षक रामप्रवेश पासवान समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement