23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा का जेल भरो आंदोलन 661 लोगों ने दी गिरफ्तारी

विभिन्न समाहरणालयों पर किसानों के ज्वलंत सवालों को लेकर आंदोलन शुरू पटना : भाकपा की राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश के विभिन्न समाहरणालयों पर किसानों के ज्वलंत सवालों को लेकर राज्यव्यापी तीन दिवसीय प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन शुरू हुआ. पटना में 661, औरंगाबाद में 150, जहानाबाद में 100 महराजगंज अनुमंडल पर […]

विभिन्न समाहरणालयों पर किसानों के ज्वलंत सवालों को लेकर आंदोलन शुरू
पटना : भाकपा की राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश के विभिन्न समाहरणालयों पर किसानों के ज्वलंत सवालों को लेकर राज्यव्यापी तीन दिवसीय प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन शुरू हुआ. पटना में 661, औरंगाबाद में 150, जहानाबाद में 100 महराजगंज अनुमंडल पर 265, कटिहार में 1500, शेखपुरा में 300 लोगों ने गिरफ्तारी दी. यह आंदोलन मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश के सभी समाहरणालयों पर आयोजित होगा.
भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने के बजाय आंदोलन को दबाने के लिए आंदोलनकारियों पर गोली चलाकर मौत के मुंह में ढकेल रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्ज माफी का वादा कर उसे पूरा नहीं किया जिससे किसानों में आक्रोश हैं. कर्ज माफ नहीं होने और फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने से 35 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं. किसान आंदोलन को कुचलने के बजाय सरकार कृषि संकट दूर करे ताकि किसानों में खुशहाली लायी जा सके.
पटना में जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, जिला सचिव रामलाला सिंह वगैरह ने किया. कटिहार में भाकपा राज्य कार्यकारिणी के विजय नारायण मिश्र, किसान सभा के अशोक प्रसाद सिंह, वगैरह, जहानाबाद में भाकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अखिलेश कुमार, गया के बथानी अनुमंडल में जानकी पासवान राज्य सचिवमंडल सदस्य, शेखपुरा में राज्य कार्यकारिणी के मोहन प्रसाद और जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें