पटना. गोपालगंज के बरौली विधानसभा के पूर्व विधायक अदनान खां का निधन हो गया. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति व उनके परिजनों, अनुयायियों व प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. पूर्व विधायक के निधन पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में भी शोक सभा का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अदनान खां के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. उन्होंने कहा कि अदनान खां पार्टी के मजबूत नेता थे. उन्होंने 1985 से 1990 तक बरौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
उनकी मृत्यु हो जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य और अनिल कुमार, प्रदेश संगठन सचिव राजेश, राजकिशोर सिंह कक्कू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.