Advertisement
जेल जाने की स्थिति में लालू की फोटो रखकर होगी रैली : चंद्रशेखर
पटना : राजद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के इस्तीफा नहीं देने के मुद्दे पर अडिग है. वह इस बात को लेकर किसी भी अंजाम को भुगतने लिए तैयार है. आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने राजद नेताओं को आगाह किया कि रैली के पहले यह भी संभव है कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी […]
पटना : राजद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के इस्तीफा नहीं देने के मुद्दे पर अडिग है. वह इस बात को लेकर किसी भी अंजाम को भुगतने लिए तैयार है.
आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने राजद नेताओं को आगाह किया कि रैली के पहले यह भी संभव है कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की गिरफ्तारी हो जाये तो भी रैली होगी. पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी और अनुपस्थिति में उनकी फोटो रखकर रैली की जायेगी. आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर रविवार को राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ट द्वारा रविवार को आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अपने विवादित बयान में उन्होंने सीबीआइ की तुलना कुत्ते से कर डाली. उन्होंने कहा सीबीआइ तोता नहीं, कुत्ते की तरह काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कोई नाइट वाचमैन नहीं हैं. देश के बड़े नेता हैं. उनसे डरकर ही भाजपा सरकार उनको परेशान कर रही है. रैली किसी भी हाल में होगी.
लालू प्रसाद गिरफ्तार हो जाएंगे तो उनकी तसवीर रखकर रैली की जायेगी. आपदा प्रबंधन मंत्री के बयान को आगे बढ़ाते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में दो तरह की आपदा है. एक आसमानी और दूसरा सुलतानी.
उन्होंने कहा राजद को सुलतानी आपदा से लड़ना पड़ रहा है. सवालिया लहजे में पूछा कि नोटबंदी आपदा नहीं है? सीबीआई, इडी, आइटी क्या सुलतानी आपदा नहीं है? राजद ने इससे भी बड़ी आपदा देखी है, जब लालू के आवास में मिलिट्री घुसायी गयी थी. उन्होंने पूछा कि तेजस्वी का क्या कसूर है.
उसके नाम से 10 साल पहले कोई कुछ लिख दिया तो उसका क्या कसूर है? उन्होंने जदयू पर निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन के लोग भी विध्वंस की भाषा बोल रहे हैं. शरद जी अनुभवी नेता हैं. उनकी अपील को माननी चाहिए. जो बात बीजेपी को बोलना चाहिए वह सत्ता के लोग बोल रहे हैं. जदयू प्रवक्ताओं को गरिहंडा (गाली देनेवाला) करार देते हुए कहा कि वे गाली देने के लिए बैठें हैं. उनसे कोई बात क्यों करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement