Advertisement
मनेर से पांच स्कूली छात्र लापता
वारदात . परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज, जांच में जुटी पुलिस छात्र एंजल होम से अपने स्कूल में टेस्ट देने के नाम पर निकले थे पत्रकार नगर से गायब छात्र इटारसी में मिले पटना/ मनेर : पटना जिले से कई थाना इलाकों से स्कूली छात्र गायब हो रहे हैं. पत्रकार नगर थाना इलाके […]
वारदात . परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
छात्र एंजल होम से अपने स्कूल में टेस्ट देने के नाम पर निकले थे
पत्रकार नगर से गायब छात्र इटारसी में मिले
पटना/ मनेर : पटना जिले से कई थाना इलाकों से स्कूली छात्र गायब हो रहे हैं. पत्रकार नगर थाना इलाके में स्थित एक निजी स्कूल से नौवीं कक्षा के चार छात्र गायब हो गये थे. हालांकि, शुक्रवार को उनके इटारसी में होने की जानकारी मिली और सभी को पटना लाया जा रहा है. अभी ये स्कूली छात्र पटना भी नहीं आये हैं कि फिर से मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान, नागा टोला गांव से अचानक पांच स्कूली छात्रों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रों के अचानक लापता होने कारण परिजनों ने मनेर थाने में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि मनेर के गौरेया स्थान नागा टोला गांव स्थित एंजल होम (जीजेस फैमली चर्च अनाथालय) में रहनेवाला राजीव नगर निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र विशाल (12), लुधियाना के विष्णु कुमार का पुत्र ज्ञानदीप कुमार (14), गौरेया स्थान नागा टोला के लालबाबू राय का पुत्र विशाल (12) गायब हैं.
इसी प्रकार मनेर का छात्र पंकज कुमार (12) भी गायब है. विशाल, ज्ञानदीप, पंकज व विशाल सनसाइन स्कूल में पढ़ते हैं, जबकि पांचवां गायब छात्र सौरव कुमार प्रगति शिक्षा निकेतन में वर्ग चौथी में पढ़ता है.
बताया जाता है कि चारों छात्र एंजल होम से अपने स्कूल में टेस्ट देने के नाम पर निकले थे. इनके साथ सौरव भी था. इस घटना के बाद अनाथालय के कर्मी व बच्चों के परिजन परेशान हो गये. स्कूल में पता लगाया, तो उन्हें पता चला कि बच्चे स्कूल नहीं आये हैं.
इधर, छात्रों के परिजनों ने बताया कि सभी स्कूल जाने के नाम परघर से निकले थे. इस बाबत मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पांचों को गुरुवार की दोपहर तीन बजे गांव के लोगों ने एक साथ देखा था.
इसके बाद वे लोग घर नहीं लौटे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. विदित हो कि पत्रकार नगर थाने में स्थित एक स्कूल के छात्र रितिक, पवन अनीश व ध्रुव गायब हो गये थे, लेकिन वे सभी इटारसी में मिले. चारों को पटना लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement