Advertisement
लेबनान नागरिक को फंसाने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया पटना : लेबनान के नागरिक को बिना बात के गिरफ्तार करने और झूठे मुकदमा में फंसाने के आरोपी सभी पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बातकही है. एडीजी (मुख्यालय) एसके […]
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया
पटना : लेबनान के नागरिक को बिना बात के गिरफ्तार करने और झूठे मुकदमा में फंसाने के आरोपी सभी पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बातकही है. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने कहा कि इस मामले मुख्यालय ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है.
इसमें जितने भी पुलिस पदाधिकारी से लेकर अन्य स्तर पर अधिकारी दोषी हैं, उन सब के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिक स्तर पर दोषी सीतामढ़ी का तत्कालीन थाना प्रभारी विजय गुप्ता को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. परंतु उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. इसके अलावा पुलिस महकमा अपने स्तर पर इस मामले से जुड़े हर पहलू की समीक्षा करेगा और इसमें जितने भी दोषी है, सभी पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी. चाहे वह किसी स्तर के अधिकारी हो.
उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है और इस तरह की कार्य से पुलिस की छवि खराब होती है. किसी निर्दोष विदेशी नागरिक को इतने दिनों तक जेल में बंद करके रखा गया और उसे लगातार फंसाने के लिए वीडियो गेम के कोड का प्रिंट ऑउट कोर्ट में जमा किया गया. इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त इसलिए भी कार्रवाई की जायेगी, ताकि आगे से इस तरह की कोई लापरवाही किसी स्तर के पुलिस कर्मी नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement