Advertisement
सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे: सिराज
पटना : बिहार में लगातार हो पत्रकार हमले को लेकर शुक्रवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार द्वारा गर्दनीबाग में महाधरना दिया गया. महाधरना की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने किया जबकि मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सम्राट ने की. राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज अहमद कुरैशी ने बिहार में लगातार पत्रकार पर हो रहे हमले पर […]
पटना : बिहार में लगातार हो पत्रकार हमले को लेकर शुक्रवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार द्वारा गर्दनीबाग में महाधरना दिया गया.
महाधरना की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने किया जबकि मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सम्राट ने की. राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज अहमद कुरैशी ने बिहार में लगातार पत्रकार पर हो रहे हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि बिहार में पत्रकार की लगातार हत्या हो रही है और राज्य सरकार उदासीन है. यह क्या सुशासन की झलक है?
प्रदेश सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने हाल में हुई दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बदलते राजनीतिक हालातों में सभी को एकजुट होने और संभल कर चलने की जरुरत है. पत्रकारों की एकता ही उनकी ताकत है. इस मौके पर मधुबनी जिला के महासचिव मलय नाथ मिश्र, मधुबनी के जिला अध्यक्ष रविंद्र नाथ झा, बेगूसराय के गणेश शंकर दत्त, प्रभात कुमार, हाजीपुर के नसीम रब्बानी, बरारी से राणा सिंह,कटिहार से संजीव कुमार गुप्ता समेत दर्जनों पत्रकारों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement