Advertisement
सड़क हादसे में छात्र की मौत
मोकामा : स्कॉर्पियो के धक्के से स्कूली छात्र सन्नी (10 वर्ष) की मौत हो गयी. यह हादसा मोकामा थाना के मेकरा एनएच 31 पर शुक्रवार को हुआ. बच्चे की मौत से उग्र ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. […]
मोकामा : स्कॉर्पियो के धक्के से स्कूली छात्र सन्नी (10 वर्ष) की मौत हो गयी. यह हादसा मोकामा थाना के मेकरा एनएच 31 पर शुक्रवार को हुआ. बच्चे की मौत से उग्र ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. इस जाम केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी काफी देर तक फंसे रहे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र मेकरा के ही दुखित राय का पुत्र था. स्कूल से घर लौटने के दौरान वह अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया.
इस हादसे में उसने मौके पर ही तड़प कर दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगा कर जम कर हंगामा किया. वहीं, छात्र के शव को स्कूल गेट के पास बीच सड़क पर रख दिया, जिसको लेकर एनएच पर जाम लग गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ नीरज कुमार व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने समझा-बुझा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. बाद में जिप सदस्य रामदेव यादव की पहल पर स्थिति सामान्य हुई.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि स्काॅर्पियो सर्पदंश से ग्रसित युवक को लेकर बाढ़ से बड़हिया की ओर जा रही थी. मेकरा के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बालक उसकी चपेट में आ गया. चालक रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेकरा मुखिया सीता देवी ने पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि के व जिप सदस्य ने बीस हजार रुपये का चेक दिया.सन्नी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेकरा में चौथी का छात्र था.
टूटी बाउंड्री से घर भाग रहा था छात्र
ग्रामीणों का कहना था कि स्कूली छात्र की मौत से स्कूल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. स्कूल अवधि में टूटी बाउंड्री से सन्नी घर भाग रहा था, लेकिन शिक्षकों ने उस पर ध्यान नहीं दिया.
जल्दीबाजी में सड़क पार करने के चक्कर में वह मौत के मुंह में चला गया. उग्र ग्रामीण अतिशीघ्र बाउंड्री निर्माण व सड़क पर स्पीड ब्रेकर की भी मांग कर रहे थे. इस मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेकरा के प्रभारी शिक्षक मंजर हसन ने कहा कि छात्र माता की तबीयत खराब होने पर स्कूल से घर जा रहा था. सन्नी की बहन के कहने पर उसे स्कूल से जाने की अनुमति मिली थी. स्कूल की बाउंड्री निर्माण के लिए विभाग को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement