पटना : हाल के दिनों तपती गरमी को झेल रहे पटना वासियों को आज सुबह हुई बारिश ने काफी राहत दी. सुबह से ही पटना में झमाझम बारिश हुई. राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. राजधानी के बोरिंग रोड, शिवपुरी, एक्जिविशन रोड, बुद्ध मार्ग, सब्जी बाग, कंकड़बाग और नाला रोड में बारिश का पानी जम गया. नीचले इलाकों में और भी स्थिति खराब रही, जहां जलजमाव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. नगर निगम की ओर से कई इलाकों से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं कई इलाकों में नाला की उड़ाही ठीक से नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बारिशकीवजहसे हुए जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.मौसमविभाग के मुताबिकआने वाले दिनों में बारिश की स्थिति कुछ ऐसीहीरहेगी. विभाग ने शुक्रवार को पूरे दिन 24 घंटे इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शुभेंदु सेनगुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से लेकर मध्य प्रदेश तक मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है. पटना के अलावा आरा, बक्सर समेत उत्तरी बिहार के कई जिलों में भी मुसलाधार बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें-
पटना में भारी बारिश से जल जमाव, नगर-निगम की खुली पोल