36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में करते रेकी, रात में लूटपाट, सात गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ . दिन में घूम- घूम कर रेकी करते और रात के सन्नाटे में खिड़की तोड़ कर घरों में घुस कर लूटपाट करते थे. रामकृष्णा नगर के जकारियापुर पुल के पास अपराध की योजना बनाते सात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, एक घड़ी, 1100 रुपये और […]

फुलवारीशरीफ . दिन में घूम- घूम कर रेकी करते और रात के सन्नाटे में खिड़की तोड़ कर घरों में घुस कर लूटपाट करते थे. रामकृष्णा नगर के जकारियापुर पुल के पास अपराध की योजना बनाते सात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, एक घड़ी, 1100 रुपये और पर्स बरामद किया है. इतना ही नहीं इस गिरोह के सदस्य रात के सुनसान इलाके से गुजरते लोगों के साथ छिनताई और लूटपाट भी करते थे. अब तक लूटपाट और छिनतई की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसएसपी मनु महराज ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि रामकृष्णा नगर के जकरियापुर पुल के नजदीक आठ से दस अपराधियों का जमावड़ा किसी वारदात के अंजाम देने की फिराक में लगा है. एसएसपी ने फौरन रामकृष्णा नगर के थानेदार रंजन कुमार को घटनास्थल पर जाकर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया.इसके बाद थानेदार रंजन कुमार दल-बल के साथ जकारियापुर पुल के पास पहुंचे और घेराबंदी कर सबको दबोच लिया.
पकड़े गये अपराधियों में मो अफताब आलम समेत छह अन्य नाबालिग अपराधी शामिल हैं . ये सभी लूटपाट और छिनतई करनेवाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस ने छह अन्य नाबालिग अपराधियों का नाम जुबेनाइल कोर्ट के आदेश के चलते नाम बताने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें