Advertisement
कॉरपोरेट जगत के जंगल में फंसा जीएसटी
पटना : इंडियन एसाेसिएशन ऑफ लायर्स ने एक जुलाई से देश भर में लागू जीएसटी पर कड़ी टिप्पणी की है. वक्ताओं ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को एक नयी दिशा देने के उद्देश्य से पूरे भारत में लागू किया गया जीएसटी अपने मूल उद्देश्यों से भटक गया है. इसकी उत्पत्ति तो आमजनों को […]
पटना : इंडियन एसाेसिएशन ऑफ लायर्स ने एक जुलाई से देश भर में लागू जीएसटी पर कड़ी टिप्पणी की है. वक्ताओं ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को एक नयी दिशा देने के उद्देश्य से पूरे भारत में लागू किया गया जीएसटी अपने मूल उद्देश्यों से भटक गया है. इसकी उत्पत्ति तो आमजनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के तहत किया गया था, मगर यह कॉर्पोरेट जगत के चंगुल में फंस गया है.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स की ओर से गुरुवार को बार काउंसिल भवन स्थित बृजकिशोर स्मृति सभागार में आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने यह बात कही. जीएसटी अधिनियम और आर्थिक प्रभाव विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा, सीएएसएस कादरी, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता लक्ष्मीकांत तिवारी व विभा वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे.
एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी एक अच्छा कदम था, लेकिन वर्तमान सरकार में इसका फायदा कुछ खास लोगों को पहुंचाया जा रहा है. सीएएसएस कादरी ने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement