23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने चेक नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

दानापुर : पिछले साल अगस्त माह में बाढ़ के पानी से प्रखंड के दियारे की सात पंचायतें डूब गयी थीं. अनुमंडल प्रशासन द्वारा बाढ़पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत चेक वितरण किया गया था, जिसमें गंगाहरा पंचायत के कई पीड़ितों को चेक नहीं मिल पाया था. इससे नाराज होकर बुधवार को बाढ़पीड़ितों ने एसडीओ कार्यालय के […]

दानापुर : पिछले साल अगस्त माह में बाढ़ के पानी से प्रखंड के दियारे की सात पंचायतें डूब गयी थीं. अनुमंडल प्रशासन द्वारा बाढ़पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत चेक वितरण किया गया था, जिसमें गंगाहरा पंचायत के कई पीड़ितों को चेक नहीं मिल पाया था. इससे नाराज होकर बुधवार को बाढ़पीड़ितों ने एसडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
बाढ़पीड़ितों ने एसडीओ से लिखित शिकायत कर बाढ़ राहत का चेक भुगतान करने की मांग की . प्रदर्शन कर रहे बाढ़पीड़ितों ने पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य पर बाढ़ राहत का चेक वितरण में मनमानी करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे भगवती देवी, धनंजय तिवारी, कमलेश राय, बलिराम महतो, मुन्ना कुमार, शिव राय , अवध किशोर साव आदि ने बताया कि ग्यारह माह बीते जाने के बाद भी अब तक हमलोगों को बाढ़ राहत का चेक नहीं दिया गया है.
लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगा कर थक-हार गये, परंतु आज तक चेक नहीं मिला है. लोगों ने एक व्यक्ति को नाम बदल कर दो चेक देने का आरोप लगाया है. साथ ही बाढ़पीड़ितों ने बताया कि जो लोग शहर में रहते हैं. उनको बाढ़ राहत का चेक प्रदान कर दिया गया है और दियारे में रहनेवाले बाढ़पीड़ितों को चेक देने के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है.
पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार ने चेक वितरण में मनमानी तरीके से किये जाने पर सीबीआइ या निगरानी से जांच कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि एसडीओ संजीव कुमार से बचे हुए बाढ़पीड़ितों के बीच शीघ्र चेक वितरण करने की मांग की है.
मुखिया योगेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षिकों ने बाढ़पीड़ितों की सूची तैयार की थी और पंचायत सचिव ने चेक वितरण किया . उन्होंने बताया कि कुछ बाढ़पीड़ितों काे चेक नहीं मिला है. इसकी शिकायत सीओ से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें