36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वनि प्रदूषण मामले में जिला प्रशासन को कारवाई करने का निर्देश

पटना. पटना उच्च न्यायालय ने राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस संबंध में दायर लोकहित याचिका पर जिला पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आलोक में कार्रवाई करने काे कहा है. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं जस्टिस डॉ अनिल कुमार […]

पटना. पटना उच्च न्यायालय ने राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस संबंध में दायर लोकहित याचिका पर जिला पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आलोक में कार्रवाई करने काे कहा है. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं जस्टिस डॉ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने सूरज सिंह की ओर से दायर लोकहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए मामले को निष्पादित कर दिया.
गोलकपुर की अतिक्रमित भूमि मामले में एकलपीठ का आदेश सही : पटना उच्च न्यायालय ने राजधानी पटना के गोलकपुर स्थित पटना विवि की पांच एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण को खाली करने के अंचलाधिकारी के आदेश सही ठहराने के पटना उच्च न्यायालय के एकलपीठ के आदेश को चुनौती देने वाली एलपीए को खारिज कर दिया. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं न्यायाधीश डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने ऋषिकेश कुमार की अपील याचिका को खारिज कर दिया.
इसकी सुनवाई जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में हुइ थी. राज्य सरकार द्वारा 1950 में उक्त भूमि की कारवाई प्रारंभ की गयी थी. वहीं 1958 में बिहार गजट में प्रकाशित किया गया. परंतु मुआवजा राशि कम मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें