Advertisement
ग्रामीणों ने मरांची थाने को घेरा
मोकामा : पुलिसकर्मियों द्वारा ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रकचालक से मारपीट के बाद भड़के ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने मरांची थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों के प्रदर्शन से मंगलवार की सुबह छह बजे से 11 बजे तक एनएच- 80 पर जाम लगा रहा. इस बीच पुलिस को जाम […]
मोकामा : पुलिसकर्मियों द्वारा ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रकचालक से मारपीट के बाद भड़के ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने मरांची थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीणों के प्रदर्शन से मंगलवार की सुबह छह बजे से 11 बजे तक एनएच- 80 पर जाम लगा रहा. इस बीच पुलिस को जाम में फंसे कांवरियाें के भी विरोध का सामना करना पड़ा. इससे एनएच पर घंंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. बाद में बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी ने पहुंच कर आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तब जाकर मामला शांत हो सका.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरांची थाना के शेरपुर गांव में पुलिस ने बीच सड़क पर चालक विकास कुमार की बेरहमी से पिटाई की. पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने पुलिस बल को घटनास्थल से खदेड़ दिया. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ट्रक मालिक व चालकों ने एकजुट होकर थाने को घेर कर पुलिस का विरोध शुरू कर दिया.
उन्होंने सड़क पर ट्रक खड़ा कर आवागमन भी बाधित कर दिया. इससे एनएच पर सैकड़ों कांवरियाें के वाहन फंस गये. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और उग्र लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, पर लोग थानेदार को हटाने की मांग पर अड़े थे. इधर, घंटों जाम नहीं टूटने बाद कांवरियों ने भी पुलिस के खिलाफ मोरचा खोल दिया. मामले की जानकारी होते ही बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement