27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेसहारा गायों को मिलेगा अब गोशाला में आसरा

पटना सिटी : बेसहारा व सड़कों पर विचरण करनेवाली गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचाएं. मंगलवार की शाम जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कटरा बाजार दीदारगंज में गोशाला के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश दिया. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना नगर […]

पटना सिटी : बेसहारा व सड़कों पर विचरण करनेवाली गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचाएं. मंगलवार की शाम जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कटरा बाजार दीदारगंज में गोशाला के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश दिया. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना नगर क्षेत्र में बेसहारा गाय को सड़क से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभियान आरंभ किया गया है.
इसका पर्यवेक्षण खुद जिलाधिकारी कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार की शाम बैठक की, जिसमें जिलाधिकारी ने निगम के चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे क्षेत्र में सर्वेक्षण कराएं, इसके बाद वैसी गायें जिनका कोई मालिक नहीं हैं, उन पर लाल रंग से मार्किंग करा गोशाला में सुरक्षित पहुंचाया जाये.
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पशुपालक की गाय भी सड़क पर विचरण कर रही है, तो उसे भी सड़क से उठा कर गोशाला लाये, साथ ही मालिक पर आर्थिक दंड लगाया जाये.
गोशाला में होगी चारा व इलाज की व्यवस्था : जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे किला रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में प्रत्येक मंगलवार को पशु चिकित्सक व गुरुवार को कंपाउंडर अनिवार्य तौर पर भेजें. इतना ही नहीं मांग अनुकूल चिकित्सकों की उपलब्धता गोशाला में सुनिश्चित हो. जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं के लिए स्वच्छ वातावरण में चारा की व्यवस्था होगी. जिलाधिकारी की पहल के बाद अब तक 22 गायों को गोशाला में पहुंचाया गया है.
निरीक्षण में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, एसडीओ योगेंद्र सिंह, सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. गोशाला की ओर से धर्मचंद सरावगी, गिरधारी लाल सर्राफ, बलराम प्रसाद व गोबिंद कानोडिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
सदस्य गोबिंद कानोडिया की मानें तो बैठक में गोशाला की जमीन पर घेराबंदी कराने, नया लीज नहीं देने, पुराने लीज की नवीनीकरण बाजार दर पर कराने का भरोसा जिलाधिकारी ने दिया है. गोशाला के विकास व संरक्षण के लिए पार्षद प्रतिनिधि अवधेश यादव व विजय कुमार सिंह ने भी जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें