17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 रेल टिकट के साथ ट्रेवल एजेंसी से दो हुए गिरफ्तार

एग्जिबिशन रोड के सिद्धार्थ टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में चल रहा था टिकट दलाली का खेल पटना : रेलवे आरक्षण टिकट की दलाली पर रोक लगाने को लेकर रेलवे प्रशासन ने कई नियमों में बदलाव किये. लेकिन, टिकट की दलाली रुक नहीं रही है. इन टिकट दलालों की वजह से यात्रियों को ऑनलाइन से लेकर […]

एग्जिबिशन रोड के सिद्धार्थ टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में चल रहा था
टिकट दलाली का खेल
पटना : रेलवे आरक्षण टिकट की दलाली पर रोक लगाने को लेकर रेलवे प्रशासन ने कई नियमों में बदलाव किये. लेकिन, टिकट की दलाली रुक नहीं रही है. इन टिकट दलालों की वजह से यात्रियों को ऑनलाइन से लेकर काउंटर तक कन्फर्म टिकट नहीं मिलते हैं. सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि एग्जिबिशन रोड स्थित सिद्धार्थ टूर एंड ट्रेवल्स में बड़े स्तर पर टिकट की दलाली का खेल चल रहा है.
आरपीएफ की टीम ने गांधी मैदान थाने के सहयोग से ट्रेवल्स एजेंसी में छापा मारा. जिसमें 28 इ-टिकट के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एक हजार से 1500 रुपये लेते थे अतिरिक्त : एग्जिबिशन रोड स्थित ट्रेवल्स संचालक जयंत बगरिया और जयेस कुमार फर्जी आइकार्ड से ऑनलाइन टिकट बुक करता था, जिसे 1000 से 1500 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था. छापेमारी के दौरान ट्रेवल्स एजेंसी की दुकान से 1,47,500 रुपये के साथ दो लैपटॉप, एक कंप्यूटर और 33 फर्जी आइकार्ड बरामद किये गये हैं.
टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज के रहनेवाले हैं और एग्जिबिशन रोड में टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी चलाते हैं. पीड़ित यात्रियों की सूचना पर एजेंसी में छापेमारी की गयी.
जंकशन के आसपास कब होगी छापेमारी : जंकशन के आसपास दर्जनों टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियां हैं. जिसमें रेलवे आरक्षण टिकट में दलाली की जा रही है.
इन एजेंसी संचालकों की पकड़ काउंटर तक है, जो तत्काल व सामान्य टिकट बेचते हैं. पिछले माह जंकशन के समीप ही आरपीएफ ने छापेमारी की थी, जिसमें टिकट के साथ एजेंसी संचालक को पकड़ा गया था.
मिली सूचना पर एग्जिबिशन रोड स्थित ट्रेवल्स एजेंसी में छापेमारी की गयी. जहां से दो अभियुक्तों काे गिरफ्तार किया गया है. रेल टिकट की दलाली पर अंकुश लगाने को लेकर आरपीएफ की टीम लगातार नजर रख रही है.
संजय प्रसाद, पीआरओ, दानापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें