Advertisement
प्राचार्य की तलाश शुरू, इस माह रिटायर्ड होंगे डॉ सिन्हा
पटना : पीएमसीएच में प्राचार्य की तलाश शुरू हो गयी है. वर्तमान प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. वह 67 वर्ष में अवकाश प्राप्त करनेवाले प्राचार्य हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इस मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य नियुक्ति पर मंथन शुरू कर दिया है. वरीयताक्रम सबसे ऊपर स्वास्थ्य […]
पटना : पीएमसीएच में प्राचार्य की तलाश शुरू हो गयी है. वर्तमान प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. वह 67 वर्ष में अवकाश प्राप्त करनेवाले प्राचार्य हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इस मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य नियुक्ति पर मंथन शुरू कर दिया है. वरीयताक्रम सबसे ऊपर स्वास्थ्य विभाग में उप निदेशक सह मधेपुरा मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा अशोक कुमार यादव का नाम शामिल हैं.
वरीयता क्रम के अनुसार सरकार अगर प्राचार्य की नियुक्ति करती है तो उनका चयन होना स्वाभाविक है. राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पदस्थापित प्रोफेसरों के बीच से प्राचार्यों की नियुक्ति करती है. प्रोफेसरों की वरीयताक्रम में न्यूरो सर्जरी विभागाध्य डा अरुण कुमार अग्रवाल का नाम भी शामिल है.
डाॅ अग्रवाल आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं. साथ ही जानकारों का कहना है कि उन्होंने विभाग को लिखकर दे दिया है कि उनको प्राचार्य पद नहीं चाहिए. इसके अलावा प्रोफेसरों के बीच वरीयता क्रम में दूसरे स्थान पर पीएमआर विभाग के प्रोफेसर डाॅ अजीत कुमार वर्मा का नाम है. वरीयता क्रम में तीसरे स्थान पर पीएमसीएच के एनाटॉमी विभाग के डाॅ खुर्शीद आलम का नाम शामिल है. देखना है सरकार द्वारा प्राचार्यों की नियुक्ति में इनके बीच से किनका चुनाव किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन पटना से बाहर हैं. उनके लौटने के साथ ही प्राचार्यों की नियुक्ति का काम किया जायेगा.
नगर निगम : कचरा उठायेंगे, तो जाम लगायेंगे
निगम के हालात जुदा हैं. पहली बात तो हर दिन सड़कों की सफाई आधी-अधूरी करते हैं. वहीं, तमाम रोक के बावजूद दिन के पीक ऑवर में कचरा उठाने का काम किया जाता है.
लगता है निगम की शर्त है कि कचरा उठायेंगे, तो सड़क जाम लगायेंगे. ये फोटो सोमवार को दिन के 11 बजे नाला रोड पर निगम के ट्रैक्टर में कचरा लोड करते समय का है. लगभग आधा घंटा तक कचरा उठाया गया. इस दौरान पूरी सड़क जाम रही, लोग परेशान होते रहे, फिर बगैर कचरे को ढके सड़क पर बिखेरते गाड़ी निकल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement