Advertisement
भाजपा तेजस्वी मामले में नीतीश के साथ : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार द्वारा लिये गये स्टैंड के साथ है. नीतीश कुमार ने भी इसके पहले अनेक मुद्दों पर भाजपा और केंद्र सरकार का समर्थन किया है. राजनीति और लठैती का फर्क मिटा […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार द्वारा लिये गये स्टैंड के साथ है. नीतीश कुमार ने भी इसके पहले अनेक मुद्दों पर भाजपा और केंद्र सरकार का समर्थन किया है.
राजनीति और लठैती का फर्क मिटा चुके लालू प्रसाद को लग रहा है कि अपने 80 विधायकों की लाठी के बल पर वह नीतीश कुमार को झुका देंगे. जदयू को भी लग रहा है कि सरकार गिरने के डर से लालू प्रसाद झुक जायेंगे. सरकार गिरने से दोनों पक्ष डरे हुए हैं इसलिए उनके बीच शह-मात का खेल चल रहा है. मोदी ने कहा कि गठबंधन के दोनों दलों के बीच जारी गतिरोध का खामियाजा पूरा बिहार भुगत रहा है. शासन-प्रशासन का सारा काम ठप हैं. जदयू-राजद के बीच जल्द से जल्द आर-पार का फैसला होना चाहिए.
तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद ने फंसा दिया. अगर उनको लंबी राजनीति करनी है तो आरोपमुक्त होने तक उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. अपने पिता लालू प्रसाद के साये से बाहर निकल कर उन्हें ऐलान करना चाहिए कि जब वे नासमझ थे तब अपने पिता के कहने पर अनेक कंपनियों के कागजात पर दस्तख्त कर दिये.
तथा उनके नाम से जो भी जमीन-मकान गिफ्ट कराये गये हैं उन्हें वे वापस कर देंगे. तेजस्वी को लालू प्रसाद नहीं बल्कि शरद यादव का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने हवाला कांड में नाम आने के तत्काल बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
जदयू विधायक दल की बैठक में कुछ नेताओं ने बयान दिये हैं. इन सबने नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था दिखाते हुए पार्टी की एकजुटता पर कायम रहने की बात कही.पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा, थोड़े दिन में मिल जायेंगे सभी सवालों के जवाब. विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को इस्तीफा दे देना चाहिए. विधायक पूनम यादव ने कहा, हम नीतीश कुमार के साथ एकजुट हैं. विधायक मनीष कुमार ने कहा, सीएम नीतीश कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं.
नीतीश ने दी कुरबानी, अब लालू करें विचार : अवधेश
राजद व जदयू में चल रहे तनातनी के बीच कांग्रेस उसे पाटने के प्रयास में लगी है. पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन को बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी कुरबानी दी है. ऐसे में महागठबंधन को बचाने के लिए अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को कुरबानी देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नायक हैं. सीबीआइ की छापेमारी के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा को लेकर कहा कि इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. वहीं नीतीश सरकार में कांग्रेस के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य की जनता ने महागठबंधन को पांच साल के लिए चुना है.
महागठबंधन के दोनों बड़े दल राजद व जदयू के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए. कम्युनिकेशन गैप होने से समस्या का हल नहीं होगा. दोनों दलों के नेताओं को आपसी बातचीत कर समस्या सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement