23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हमसफर’ का इंतजार हो रहा लंबा

पटना : रेलवे बोर्ड से पूर्व मध्य रेल (पूमरे) को दो अंत्योदय ट्रेनें और एक हमसफर ट्रेन मिली. इसके अलावा एक हमसफर ट्रेन सियालदह-जम्मूतवी के लिये भी दी गयी, जो गया व मुगलसराय स्टेशन होते हुए आयेगी व जायेगी. पूमरे को दो माह पहले ही अंत्योदय ट्रेनों की एक रैक उपलब्ध करा दी गयी है, […]

पटना : रेलवे बोर्ड से पूर्व मध्य रेल (पूमरे) को दो अंत्योदय ट्रेनें और एक हमसफर ट्रेन मिली. इसके अलावा एक हमसफर ट्रेन सियालदह-जम्मूतवी के लिये भी दी गयी, जो गया व मुगलसराय स्टेशन होते हुए आयेगी व जायेगी. पूमरे को दो माह पहले ही अंत्योदय ट्रेनों की एक रैक उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन अब तक परिचालन सुनिश्चित नहीं किया गया है.

वहीं, पटना-बांद्रा (मुंबई) हमसफर ट्रेनों के परिचालन को लेकर पिछले वर्ष जारी किये गये टाइम-टेबल में समय सारणी तय कर दी गयी है. इसके बावजूद अब तक परिचालन की तिथि घोषित नहीं की गयी है.

जयनगर-उधना के बीच चलनी है अंत्योदय : दो अंत्योदय ट्रेनों में से एक का परिचालन दरभंगा-जालंधर और दूसरी का जयनगर-उधना के बीच किया जाना है. इसमें दरभंगा-जालंधर के बीच चलने वाली अंत्योदय ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज व गोरखपुर के रास्ते और जयनगर-उधना के बीच चलने वाली अंत्योदय ट्रेन पटना, बक्सर व मुगलसराय के रास्ते चलनी है. वहीं, पटना-बांद्रा के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेन का नंबर 22913/14 भी जारी कर दिया गया है. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अंत्योदय ट्रेनें हों या फिर पटना-बांद्रा हमसफर ट्रेन के परिचालन को लेकर अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. अत: परिचालन की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें