22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 19 पावर सब स्टेशन, मिलेगी निर्बाध बिजली

पटना : राजधानी यानी पेसू क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को लेकर 297 करोड़ की लागत से 19 नये पीएसएस स्थापित किये जा रहे हैं. इस योजना को केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) के तहत पूरा किया जा रहा है. इस योजना पर पेसू प्रशासन ने काम शुरू करते हुए खगौल […]

पटना : राजधानी यानी पेसू क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को लेकर 297 करोड़ की लागत से 19 नये पीएसएस स्थापित किये जा रहे हैं. इस योजना को केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) के तहत पूरा किया जा रहा है. इस योजना पर पेसू प्रशासन ने काम शुरू करते हुए खगौल रोड पर स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल के समीप पीएसएस बनाने का काम भी शुरू कर दिया है.

इसके अलावा आशोपुर के जमसौत, राजीव नगर नाला के समीप और आशियाना-दीघा रोड पर स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप भूखंड मिल गया है, जिस पर शीघ्र पीएसएस बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. पेसू प्रशासन ने बताया कि दिसंबर 2018 तक सभी नये पावर सब स्टेशन बन कर तैयार हो जायेंगे और बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित कर दी जायेगी.

दो एजेंसियां मिल कर पूरी करेंगी योजना : इसमें पेसू (पूर्वी) क्षेत्र में नौ सब स्टेशन व पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र में 10 सब स्टेशन शामिल हैं. इसको लेकर विद्युत कंपनी ने दो एजेंसियों को चयनित किया है. इसमें पेसू (पूर्वी) क्षेत्र के लिए टाटा पावर और पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र के लिए एलएंडटी नामक एजेंसी है, जो योजना को पूरा करेंगी. दोनों चयनित एजेंसियाें ने काम शुरू भी कर दिया है.
एक सब स्टेशन में होंगे दो पावर ट्रांसफॉर्मर : नये पीएसएस ओवर लोडेड नहीं हों और लोगों को निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर नयी तकनीक से गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं, जो फॉल्ट फ्री होंगे. इनके लिए सिर्फ छह सौ स्क्वायर फुट भूखंड की जरूरत है. वहीं, एक पीएसएस में दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इससे पीएसएस में होने वाली छोटी-मोटी गड़बड़ियां नहीं होंगी और ट्रिपिंग जैसी समस्या से लाेगों को निजात भी मिलेगी. पेसू प्रशासन ने बताया कि एक पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 10 एमवीए की होगी, इससे बिजली की मांग बढ़ने पर भी पीएसएस ओवर लोडेड नहीं होगा.
नये पीएसएस बनने से शहर के कई इलाकों काे फायदा
पेसू (पूर्वी)
बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज, खेमनीचक, परसा, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, रानीपुर जाला, गोपालपुर, कृषि महाविद्यालय, समाहरणालय, पटना कॉलेजिएट
मिलेगा लाभ
सुल्तानगंज, अशोक राजपथ, पत्थर की मसजिद, खेमनीचक, विग्रहपुर, मीठापुर, कंकड़बाग का कुछ हिस्सा, मीठापुर बी-एरिया, चांदपुर बेला, दशरथा, आइओसी रोड, जय प्रकाश नगर, आदर्श नगर, गोलकी मोड़, परसा गांव, कुरथौल, सुइथा, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, पटना सिटी का कुछ हिस्सा, बिड़ला मंदिर रोड, सब्जीबाग, दरियापुर, नया टोला आदि .
पेसू (पश्चिमी)
पुलिस लाइन, ब्रह्मपुर, गर्दनीबाग रोड नंबर 40, पाटलिपुत्र स्टेशन, आशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर, हार्डिंग पार्क, तेज प्रताप नगर, भगवतीपुर व मठियापुर शामिल हैं.
मिलेगा लाभ
गांधी मैदान, बाकरगंज, समाहरणालय परिसर, बैंक रोड, गोलघर, गांधी मैदान-दानापुर रोड, लोदीपुर,गर्दनीबाग, चितकोहरा, अनिसाबाद-फुलवारी रोड, ब्रह्मपुर, पुलिस कॉलोनी, स्टेशन रोड, आर ब्लॉक, बुद्ध मार्ग, राजीव नगर, नेपाली नगर, इंद्रपुरी, शिवपुरी, महेश नगर, आशियाना-दीघा रोड, खगौल रोड, सगुना मोड़ आदि इलाकों में.
जगह का कर लिया गया चुनाव
एक पीएसएस का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और एक सप्ताह के भीतर तीन पीएसएस पर काम शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही चार पीएसएस के लिए जगह का चुनाव कर लिया गया है. जैसे-जैसे भूखंड मिलेगा, वैसे-वैसे पीएसएस बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
दिलीप कुमार सिंह,
जीएम, पेसू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें