23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध से सरेआम डेढ़ लाख की लूट

मनेर : मनेर चर्चपर पर नजदीक शुक्रवार की दोपहर में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया, मनेर ब्रांच से पैसे निकासी कर पैदल घर लौट रहे रिटायर्ड कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके पर से फरार हो गये. वहीं, पीड़ित ने देर शाम मनेर थाने […]

मनेर : मनेर चर्चपर पर नजदीक शुक्रवार की दोपहर में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया, मनेर ब्रांच से पैसे निकासी कर पैदल घर लौट रहे रिटायर्ड कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके पर से फरार हो गये. वहीं, पीड़ित ने देर शाम मनेर थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी .
बताया जाता है कि रामपुर दियारा गांव निवासी व रामपुर हाइस्कूल के पूर्व कर्मचारी जयनाथ साव (60 वर्षीय) अकेले शुक्रवार को मनेर बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पैसे निकासी के लिये गये हुए थे.
बैंक से डेढ़ लाख निकासी करने के बाद वे झोले में रुपये रख कर पैदल एनएच- 30 के किनारे होते घर लौट रहे थे. इसी बीच मनेर चर्चपर के पास करीब 12 बजे उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर जबरन उसका रास्ता रोक दिया और डरा-धमका कर रुपयों भरा झोला लूट कर बिहटा की ओर भाग निकले. वहीं, आसपास के दुकानदार पूरी घटना को देखते रहे, लेकिन कुछ समझ नहीं सके. इधर, शाम में पीड़ित वृद्ध ने मनेर थाना पहुंच कर न्याय गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
घायल कर नकदी छीनी
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के अकौना सोनमई गांव के लालबाबू सिंह को गांव के ही सूर्यदेव सिंह,पिंटू सिंह, मनोज सिंह व रोहित कुमार ने उस वक्त मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पॉकेट से दो हजार रुपये छीन लिये जब वह गांव के दक्षिणी पुल पर आठ-दस ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहा था. इस संबंध में लालबाबू सिंह ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
.घटना का कारण लालबाबू सिंह के द्वारा गांव के उपेंद्र सिंह का अपने ट्रैक्टर से खेत जोतने पर आरोपितों द्वारा मना करने के बावजूद उस
दानापुर : थाना क्षेत्र के मार्शल बाजार मोड़ स्थित स्टेट बैंक परिसर से शुक्रवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उमाशंकर त्रिपाठी का बैग ब्लेड से काट कर एक लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में उमाशंकर ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में उमाशंकर ने बताया कि पीपा पुल स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहकों को देने के लिए बैंक से दो लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर बैग में रखा था.जब ग्राहक सेवा केंद्र पर बैग खोला, तो देखा कि बैग काट हुआ है और उसमें से एक लाख रुपये गायब हैं. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की . थानाध्यक्ष ने बताया कि संचालक उमाशंकर के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही लृुटेरे पुलिस की िगरफ्त मे आ जायेंगे.
दानापुर : चोरों ने रूपसपुर थाने के विजय विहार कॉलोनी निवासी राजेश कुमार के घर की खिड़की को तोड़ कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति उड़ा ली.इस संबंध में राजेश ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में राजेश ने बताया है कि घर के ग्राउंड फ्लोर पर वे किराये में रहते हैं. गुरुवार की रात दूसरे कमरे में पूरे परिवार सोने चले गये थे और दूसरे कमरे को बाहर से बंद कर दिया था.
शुक्रवार की सुबह उठा, तो देखा कि दूसरे कमरे की खिड़की टूटी और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी तोड़ कर करीब 40 हजार नकद और एक लाख से अधिक के सोने- चांदी के जेवरात उड़ा लिये. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी हुई है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें