23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदधारकों में खींचतान कमेटी की बैठक कल

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी पटना साहिब में पदधारकों के बीच कायम खींचतान व आयी दरार को पाटने के लिए प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. महासचिव सरजिंदर सिंह ने रविवार को यह बैठक बुलायी है. बैठक में तीन एजेंडे शामिल किये गये हैं. इनमें पिछले बैठक की संपुष्टि, तख्त […]

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी पटना साहिब में पदधारकों के बीच कायम खींचतान व आयी दरार को पाटने के लिए प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. महासचिव सरजिंदर सिंह ने रविवार को यह बैठक बुलायी है. बैठक में तीन एजेंडे शामिल किये गये हैं.
इनमें पिछले बैठक की संपुष्टि, तख्त साहिब व दरबार साहिब के कार्यकलाप की मर्यादा अनुकूल संचालन के साथ ही 350 वां शताब्दी गुरुपर्व जो एक साल तक मनाया जा रहा है, उसके समापन व 351 वें प्रकाश पर्व मनाने के प्रसंग पर चर्चा होगी. इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिंदुओं के साथ बैठक में सेवादारों के वार्षिक वेतन वृद्धि पर भी कमेटी मंथन करेगी. इधर महासचिव के दो आदेश को कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व कनीय उपाध्यक्ष कंबलजीत कौर की ओर से निरस्त किये जाने के बाद विपक्ष ने भी तेवर कड़े कर लिये हैं.
तख्त साहिब की संविधान का हवाला देकर विपक्ष की ओर से अध्यक्ष को पत्र भी भेजा गया. जिसमें चल रहे आदेश व निरस्त के पत्र पर रोक लगाने की मांग उठायी गयी थी. प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव व सदस्य चरणजीत सिंह ने बताया कि बैठक में पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, पूर्व कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू के साथ सदस्य भजन सिंह बालिया व एमएस सरना शामिल होगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें