Advertisement
अवैध खनन की जांच के लिए तीन दलों का गठन
पटना : अवैध खनन पर प्रभात खबर द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित करने पर प्रदेश सरकार की खान एवं भूतत्व विभाग ने तीन जांच दलों का गठन किया है. इनको निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों की त्वरित जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपें. उन रिपोर्ट के आधार पर अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी. मुख्यालय से […]
पटना : अवैध खनन पर प्रभात खबर द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित करने पर प्रदेश सरकार की खान एवं भूतत्व विभाग ने तीन जांच दलों का गठन किया है. इनको निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों की त्वरित जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपें. उन रिपोर्ट के आधार पर अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी. मुख्यालय से निर्देश मिलने पर इस दल को पूरे प्रदेश के किसी भी जिले या अंचल में जाकर जांच करने का अधिकार दिया गया है. हर जांच दल में एक अध्यक्ष और दो सदस्य हैं. आवश्यकतानुसार इस संरचना परिवर्तन किया जा सकता है.
शिकायत स्थल पर जाकर जांच के लिए इस दल को मुख्यालय से वाहन उपलब्ध करवाया जायेगा. संबंधित जिले के डीएम उनके आवास और एसपी द्वारा जरूरत के अनुसार पुलिस बल उपलब्ध करवाया जायेगा. बता दें कि सात, आठ, नौ और दस जुलाई 2017 को अवैध खनन की खबरों को प्रभात खबर ने सीरीज में प्रकाशित किया था.
जांच दल संख्या-1 : विश्वजीत दॉ, उपनिदेशक मुख्यालय अध्यक्ष, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सहायक निरीक्षक सदस्य, प्रमोद कुमार, खनन विकास पदाधिकारी सदस्य.
जांच दल संख्या-2: आनंद प्रकाश सिन्हा, उप निरीक्षक, पटना, अध्यक्ष, मनोज अम्बष्ट, खनन विकास पदाधिकारी, शेखपुरा,सदस्य, विजय कुमार, खनन निरीक्षक, बांका, सदस्य
जांच दल संख्या-3 : संजय कुमार, सहायक निरीक्षक, मुख्यालय, अध्यक्ष, लाल बिहारी प्रसाद, खनन विकास पदाधिकारी सदस्य, महेश्वर पासवान, खनन निरीक्षक, सारण, सदस्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement