23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी बदलाव का बड़ा प्लेटफॉर्म : रविशंकर

पटना : केंद्रीय विधि एवं न्याय तथा आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जीएसटी बदलाव का बड़ा प्लेटफॉर्म है. यह देश को ऊंचाइयों तक ले जायेगा. इससे इंस्पेक्टर राज अफसरशाही और चेकपोस्ट की आपाधापी से मुक्ति मिलेगी. बिहार को इससे बड़ा लाभ मिलेगा. व्यापारियों को इसमें सहयोग करना चाहिए. प्रसाद अधिवेशन भवन में […]

पटना : केंद्रीय विधि एवं न्याय तथा आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जीएसटी बदलाव का बड़ा प्लेटफॉर्म है. यह देश को ऊंचाइयों तक ले जायेगा. इससे इंस्पेक्टर राज अफसरशाही और चेकपोस्ट की आपाधापी से मुक्ति मिलेगी. बिहार को इससे बड़ा लाभ मिलेगा. व्यापारियों को इसमें सहयोग करना चाहिए. प्रसाद अधिवेशन भवन में जीएसटी पर आयोजित संवाद में बोल रहे थे. इसमें बड़ी संख्या में व्यापारी और व्यापारिक संगठनों के लोग शामिल थे. इस मौके पर जीएसटी आयुक्त रंजीत कुमार और सीमा शुल्क आयुक्त बीसी गुप्ता भी मौजूद थे. प्रसाद ने कहा कि सवा सौ करोड़ की आबादी में छह करोड़ व्यापारी है लेकिन निबंधित 85 लाख.
तेजस्वी पर फैसला नीतीश कुमार को करना है : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की जदयू की मांग पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उनपर आरोप प्रमाणिक है. निर्णय नीतीश कुमार को करना है. अपने राजनैतिक कैरियर में शुचिता और ईमानदारी का परिचय देनेवाले नीतीश कुमार से सभी की अपेक्षा है कि वे कार्रवाई करें.
प्रसाद ने कहा है कि उनकी राजनीतिक शुचिता आज दांव पर है. उनके उपमुख्यमंत्री के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक आरोप हैं. ईमानदारी से उसका जवाब दिया जाना चाहिए. राजनीतिक बदले की भावना वाली बात नहीं चलेगी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या तेजस्वी बताएंगे कि रेलमंत्री रहते उनके पिता को किसने कहा था कि होटल के बदले पटना में जमीन लो. दिल्ली में फार्म हाउस लो. टेंडर टर्म में बदलाव नहीं किया गया. अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो कार्रवाई तो होगी ही.
दिल्ली में बिचौलियों की इंट्री बंद है. ब्लैक मनी के बाद सरकार ने मनी लांड्रिंग और उसके बाद बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि व्यापारी जीएसटी से जुड़े हैं.
व्यापारियों व आम लोगों में जीएसटी को लेकर कोई भ्रांति नहीं रहे इसके लिए बड़े शहरों को अलावा छोटे शहरों में भी संबंधित विभाग के लोग जाकर लोगों को पूरी जानकारी देंगे. केंद्रीय मंत्री खुद जाकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. मैं पटना के अलावा मुंबई और कोलकाता में जाकर जीएसटी के संबंध में जानकारी दूंगा. बिहार में 1.33 लाख व्यापारी जीएसटी से जुड़ गये हैं. इसके लिए यहां के व्यापारी बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि सुविधा केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जायेगी ताकि कोई परेशानी नहीं हो. जीएसटी के चलते कीमतें कम होंगी इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी के चलते देश मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा.
दुनियां की एक बड़ी ताकत देश बनेगा. एक प्रश्न के उत्तर में श्री साद ने कहा कि कश्मीर के मामले में पंडित नेहरू का जिक्र उन्होंने सिर्फ ऐतिहासिक पहलू के लिए किया. वो बड़े व महान नेता थे. जीएसटी देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनायेगा. गंभीर चिंतन व प्रभावी चर्चा के बाद जीएसटी तैयार हुआ है. जल्द की सारी चीजें स्मूथ हो जायेगी. श्री प्रसाद व विभागीय अधिकारियों ने लोगो को जीएसटी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें