17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल्हाड़ा और देवनगढ़ में होगा उत्खनन : प्रधान सचिव

पटना : कला, संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि नालंदा जिले के तेल्हाड़ा व नवादा के देवनगढ़ में अवस्थित पुरातात्विक स्थल का उत्खनन व दरभंगा जिला का पुरातात्विक अन्वेषण होगा. सहरसा का मंडनमिश्र धाम, अरवल के लारी, मधुबनी के पस्टन नवटोली व भौरागढ़ी, गया का कोटेश्वर नाथ मंदिर, समस्तीपुर […]

पटना : कला, संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि नालंदा जिले के तेल्हाड़ा व नवादा के देवनगढ़ में अवस्थित पुरातात्विक स्थल का उत्खनन व दरभंगा जिला का पुरातात्विक अन्वेषण होगा. सहरसा का मंडनमिश्र धाम, अरवल के लारी, मधुबनी के पस्टन नवटोली व भौरागढ़ी, गया का कोटेश्वर नाथ मंदिर, समस्तीपुर के पौंड को सुरक्षित स्मारक स्थल घोषित होगा.
सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद विभाग की पिछले साल में किये गये कार्यों की उपलब्धि व इस साल संभावित कार्य योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण हुआ है. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स एकेडमी व क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भवन निर्माण विभाग परामर्शी के सहयोग से निर्माण कार्य हो रहा है. इस साल पांच नये एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने का लक्ष्य है.
प्रधान सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में जमीन उपलब्ध होने पर स्टेडियम बनेगा. पिछले साल प्रकाशोत्सव पर सरकार की व्यवस्था को देश-विदेश में सराहना हुई. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह पर गांधी पैनोरमा फेस्टिवल का आयोजन हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपसचिव तारानंद महतो वियोगी, पुरातत्व निदेशालय के निदेशक डॉ अतुल कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें