Advertisement
तीन डीएसपी, 15 और जवान तैनात
गांधी सेतु पर जाम से जंग. बाइकर्स पुलिसकर्मी करेंगे जीरो माइल से गांधी सेतु तक पेट्रोलिंग पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों का परिचालन सुचारु ढंग से हो, इसके लिए ट्रैफिक एसपी के साथ-साथ तीन डीएसपी को भी मॉनीटरिंग करने को लगाया गया है. इसके साथ […]
गांधी सेतु पर जाम से जंग. बाइकर्स पुलिसकर्मी करेंगे जीरो माइल से गांधी सेतु तक पेट्रोलिंग
पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों का परिचालन सुचारु ढंग से हो, इसके लिए ट्रैफिक एसपी के साथ-साथ तीन डीएसपी को भी मॉनीटरिंग करने को लगाया गया है. इसके साथ ही 15 और जवानों की तैनाती गुरुवार को कर दी गयी.
डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने खुद महात्मा गांधी सेतु पर सुचारु आवागमन के लिए की गयी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई कमियां पायीं और ट्रैफिक एसपी पीके दास को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वे करीब दो घंटे तक वहां रुके और जीरो माइल से लेकर महात्मा गांधी सेतु तक तैनात तमाम पुलिसकर्मियों के संबंध में जानकारी ली और यह भी पता किया कि वे लोग अपनी-अपनी ड्यूटी पर हैं या नहीं. इसके साथ ही डीआइजी ने जीरो माइल ट्रैफिक थाने में एक रजिस्टर भी रखने का निर्देश दिया, ताकि जो पुलिसकर्मी वहां ड्यूटी पर आये, उनके समय के साथ हस्ताक्षर की जानकारी ली जाये. इसके साथ ही उन्होंने उस इलाके में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को भी बताया कि उन्हें कैसे ड्यूटी करनी है, ताकि जाम की स्थिति नहीं बने.
डीआइजी ने स्पष्ट कर दिया कि अगर जाम की समस्या आती है, तो फिर इसे कार्य में लापरवाही मानी जायेगी. दूसरी ओर, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जीरो माइल से लेकर महात्मा गांधी सेतु तक जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वे सभी ठीक होने चाहिए.
मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी करेंगे मॉनीटरिंग
डीआइजी ने उस इलाके में पेट्रोलिंग करने के लिए दो बाइकों पर दो जवानों की तैनाती कर दी है. ये बाइक सवार जवान लगातार जीरो माइल से लेकर महात्मा गांधी सेतु तक मूवमेंट करेंगे और कहीं भी समस्या होने की स्थिति में तुरंत ही वायरलेस से फ्लैश कर देंगे.
इसके साथ ही वे वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर भी निगाह रखेंगे. इसके साथ ही उस इलाके में हमेशा क्रेन को उपलब्ध रखने का भी डीअाइजी ने निर्देश दिया है. डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही वहां इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी की तैनाती कर दी जायेगी. अकसर सीसीटीवी कैमरे के भी खराब होने की जानकारी मिलती रहती है. इसके लिए ट्रैफिक एसपी व डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी कैमरे खराब न हों और अगर किसी कारणवश हो जाते हैं, तो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाये.
पटना सिटी : वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में गुरुवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर रूक-रूक कर जाम का सिलसिला बना रहा. हालांकि मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने की नीति के तहत सेतु पर दोपहर में सवारी गाड़ियों को रफ्तार मिली. लेकिन सुबह व शाम के समय जाम की समस्या ज्यों की त्यों थी.
दरअसल वाहनों का प्रेशर महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर कायम रहने, माल वाहक ट्रकों की संख्या बढ़ने की स्थिति में जाम की समस्या बनी हुई है. इधर यात्री वाहनों को निकालने के लिए माल वाहक वाहनों को कतार में सड़क किनारे खड़ा किये जाने के बाद ओवर टेक व बेतरतीब परिचालन से भी गणित बिगड़ा हुआ है. सेतु पर वन वे परिचालन स्थल से लेकर दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार दम तोड़ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement