Advertisement
जमीन अधिग्रहण में लाएं तेजी
पटना : राज्य में पीएम पैकेज के तहत सभी प्रोजेक्ट की प्रगति की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा हुई. इस दौरान फोर लेन सहित नेशनल हाइवे के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की समस्या पर चर्चा हुई. केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय सचिव ने जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. […]
पटना : राज्य में पीएम पैकेज के तहत सभी प्रोजेक्ट की प्रगति की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा हुई. इस दौरान फोर लेन सहित नेशनल हाइवे के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की समस्या पर चर्चा हुई. केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय सचिव ने जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा में एनएचएआइ के अध्यक्ष भी थे.
समीक्षा में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी एके मिश्र व व एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने केंद्रीय सचिव को सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण सहित अन्य सभी चीजों में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने राज्य में खराब नेशनल हाइवे की मरम्मत का अनुरोध किया. समीक्षा के बाद प्रधान सचिव ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण में सरकार पूरा सहयोग कर रही है.
इस वजह से बख्तियारपुर-मोकामा, खगड़िया-सिमरिया फोर लेन निर्माण का काम शुरू है. पटना-बक्सर फोर लेन में कोइलवर-आरा खंड पर निर्माण शीघ्र शुरू होगा. समीक्षा में बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा, एनएच 30ए, एनएच 104, एनएच 106 एनएच 82, एनएच 83 पर चर्चा हुई.
एनएच 82 का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम जायका के सहयोग से करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement