Advertisement
राजद का दावा, रैली में आयेंगे पांच लाख युवा
पटना : युवा राजद द्वारा 27 अगस्त को होनेवाली रैली की तैयारी शुरू हो गयी है. युवा नेताओं का दावा है कि रैली में पांच लाख युवा शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी द्वारा जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर तैयारी की जा रही है. युवा राजद ने रैली की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रदेश […]
पटना : युवा राजद द्वारा 27 अगस्त को होनेवाली रैली की तैयारी शुरू हो गयी है. युवा नेताओं का दावा है कि रैली में पांच लाख युवा शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी द्वारा जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर तैयारी की जा रही है. युवा राजद ने रैली की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक की. बैठक का उद्घाटन युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और पार्टी के प्रधान महासचिव सह विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने की. बुलो मंडल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवा विरोधी है.
केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए देश के नौजवान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आगे आएं. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि युवा राजद के सभी पदाधिकारी अपने घर पर राजद का झंडा और दरवाजे पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद जी का तसवीर लगायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement