15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन जब बना था उस समय लालू प्रसाद चार्जशीटेड थे : चंद्रशेखर

पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री व राजद नेता चंद्रशेखर ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि महागठबंधन जब बना था उस समय लालू प्रसाद भी चार्जशीटेड थे. इधर राजद कोटे के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे. उनका काम बोल रहा है. बिहार की जनता देख रही […]

पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री व राजद नेता चंद्रशेखर ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि महागठबंधन जब बना था उस समय लालू प्रसाद भी चार्जशीटेड थे. इधर राजद कोटे के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे. उनका काम बोल रहा है. बिहार की जनता देख रही है. जदयू नेता व उद्योग मंत्री ने सिर्फ इतना ही कहा सिद्धांत से कोई समझौता नहीं होगा.
भाजपा के खिलाफ बोलने वालों पर केस करवाता है केंद्र : राजद नेताओं ने बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार पूरे देश में भाजपा के खिलाफ बोलने वालों की बोलती बंद करने के लिए उन पर तरह-तरह के मनगढ़ंत केस करवाती रहती है. साथ ही सीबीआइ लगाकर नेताओं के मुंह पर ताला बंद करना चाहती है. बिहार प्रदेश राजद कार्यकारिणी के सदस्य अरुण कुमार एवं सत्येन्द्र पासवान ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमारे दल के सभी मंत्री एवं विधायक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं. इसमें किसी को कोई शक नहीं होनी चाहिए.
लालू व उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है : राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता ने कहा है कि लालू प्रसाद ने देश बचाओ, भाजपा हटाओ का नारा दिया है. यही कारण है कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है. इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. वे राजद प्रदेश कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि देश की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. सत्ता पर काबिज होते ही केंद्र सरकार जनता से किये गये वादे से मुकर कर देश का संविधान बदलना चाहती है. इसके विरोध में 27 अगस्त 2017 की महारैली गांधी मैदान में आयोजित है. उसमें महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होगी. विभिन्न जिलों में एक महिला टीम का गठन किया गया है. यह लोगों से आह्वान करेगी जिससे 27 अगस्त 2017 को आयोजित महारैली में अधिक से अधिक महिला आ सकें.
इस बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे और प्रधान महासचिव सह विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने भी संबोधित किया. इनके साथ ही बैठक में डॉ उर्मिला ठाकुर, प्रो सेवा यादव, सीमा गुप्ता, प्रतिमा सिंह, गीता यादव, मुन्नी रजक, कंचन सिंह, शोभा पासवान, सुनीता यादव, कुमारी प्रतिभा, मंजू दास, शकुंतला देवी, किरण यादव, शमा परवीन, रत्नकला, मृदुला सिंह, सुमन देवी, उर्मिला सिंह, भारती यादव, मंजू कुमारी, राजमती पाण्डेय, पुष्पलता मुर्मू, संजिदा खातून, गीता कुमारी चंद्रवंशी, तारा देवी, मंजू देवी सहित कई महिला नेत्रियों ने संबोधित किया.
तेजस्वी पर एफआइआर साजिश : चितरंजन
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सीबीआइ द्वारा किया गया एफआइआर पूर्ण रूप से एक राजनीतिक साजिश है. किसी भी रूप में यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं बनता है. कुछ लोग जबरदस्ती इस राजनीतिक केस को भ्रष्टाचार का रूप देने में लगे हैं. राजनैतिक मामलों के लिए अलग से आइपीसी की धारा नहीं होती, बल्कि केस की प्रकृति और परिस्थिति के आधार पर ही उसे राजनीतिक केस माना जाता है.
इस केस की प्रकृति और परिस्थिति यह स्पष्ट करती है कि राजनैतिक प्रतिशोध में ही तेजस्वी यादव को अभियुक्त बनाया गया है. सीबीआइ कोर्ट अथवा सीबीआइ में किसी ने तेजस्वी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी. न ही किसी एजेंसी ने सीबीआइ से इस मामले की जांच का आग्रह किया था और न आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें