36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी से उतरी रेलवे की इज्जत पास योजना

पटना : रेलवे द्वारा 2009-10 के बजट में घोषित की गयी इज्जत योजना पटरी से उतर चुकी है. ज्ञात हो कि तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पेश किये गये अपने बजट भाषण में नयी स्कीम इज्जत की घोषणा हुई थी, जिसके तहत असंगठित क्षेत्रों के सदस्यों को 1500 रुपये प्रतिमाह से कम आय वाले सदस्यों […]

पटना : रेलवे द्वारा 2009-10 के बजट में घोषित की गयी इज्जत योजना पटरी से उतर चुकी है. ज्ञात हो कि तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पेश किये गये अपने बजट भाषण में नयी स्कीम इज्जत की घोषणा हुई थी, जिसके तहत असंगठित क्षेत्रों के सदस्यों को 1500 रुपये प्रतिमाह से कम आय वाले सदस्यों को केवल 25 रुपये में 100 किमी तक की यात्रा करने के लिए एमएसटी की विशेष सुविधा प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया था. पूर्व मध्य रेल के आंकड़ों पर यकीन करें तो जागरूकता और प्रचार-प्रसार के अभाव में यह योजना दम तोड़ रही है. इस योजना के तहत कम ही लोग पास बनवा रहे हैं.
आठ साल पहले की योजना
2009 में शुरू हुई इस योजना के तहत पास को प्राप्त करने वालों के लिए कई तरह के नियम व प्रावधान तय किये गये थे. जिसमें समय-समय पर बदलाव भी किये गये. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी को आवेदन के साथ अपने आय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रावधान था. जानकारों की मानें तो पटना जंकशन पर इस मासिक मास योजना को लेकर कोई तरक्की देखने को नहीं मिली.
जरूरतमंदों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने व इसके बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है.
राजेश कुमार, पीआरओ, पूर्व मध्य रेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें