Advertisement
भाजपा को नीतीश की कार्रवाई व राजद के उत्तर का इंतजार
पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने साफ शब्दों में कहा है भाजपा को किसी गठबंधन को तोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. हमें तो राजद के उत्तर और सीएम नीतीश कुमार की कार्रवाई का इंतजार है. महागठबंधन के सभी दलों ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. […]
पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने साफ शब्दों में कहा है भाजपा को किसी गठबंधन को तोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. हमें तो राजद के उत्तर और सीएम नीतीश कुमार की कार्रवाई का इंतजार है. महागठबंधन के सभी दलों ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है.
जदयू ने राजद को अपना अल्टीमेटम दे दिया है. अब गेंद राजद के पाले में है. वैसे भाजपा चाहती थी कि नीतीश कुमार तत्काल कार्रवाई करते. महागठबंधन को पांच साल सरकार चलाने का जनादेश मिला है लेकिन भ्रष्टाचार के बोझ तले सरकार खुद गिर जायेगी. राष्ट्रपति चुनाव तक भाजपा इंतजार करेगी.
मोदी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल व विधान पार्षद विनोद नारायण झा तथा सुरजनंदन कुशवाहा भी मौजूद थे. मोदी ने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों में अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है.
राजद ने कह दिया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. आदत के अनुसार कांग्रेस भ्रष्टाचार के साथ खड़ी है. जदयू ने साफ कर दिया है कि जिनपर आरोप है वे तथ्यों के साथ बिंदूवार उत्तर दें न कि रटा-रटाया उत्तर. राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई हुई है. अब गेंद राजद के पाले में है. उन्होंने कहा कि सीबीआइ के प्राथमिकी में डिलाइट मार्केटिंग का ही मामला प्रमुख है. 23 अगस्त, 2008 को इन्हीं सब मुद्दों के लेकर जदयू के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, ललन सिंह, शिवानंद तिवारी और मुख्तार अब्बास नकवी प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया था. आरोप की शुरुआत जदयू ने ही की थी. उन्होंने कहा कि सीबीआइ तभी प्राथमिकी दर्ज करता है जब उसे प्रथमदृष्टया कोई मामला सही लगता है.
मोदी ने नीतीश कुमार का उद्धरण देते हुए कहा कि चारा घोटाले में जब लालू प्रसाद पर एफआइआर हुआ था तो उन्होेंने कहा था कि जबतक लालू प्रसाद निर्दोष प्रमाणित नहीं हो जाते हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. हवाला प्रकरण की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि सिर्फ आरोप लगने पर शरद यादव, लालकृष्ण आडवाणी, शरद यादव आदि ने इस्तीफा दे दिया था.
उपमुख्यमंत्री को बरखास्त करें नीतीश कुमार : डॉ प्रेम
पटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जीरो टारलेंस की बात करने वाले आज भ्रष्टाचार के सामने अपने घुटने टेक रहे हैं. नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बचाने का काम कर रहें हैं. डॉ कुमार ने कहा कि नैतिकता एवं सिद्धांत की बात करने वाले आज अपने सिद्धांतों से समझौता कर रहे हैं. पूर्व में नीतीश कुमार ने 2005 में जीतन राम मांझी, 2011 में रामाधार सिंह, 2015 में अवधेश सिंह जैसे मंत्रियों पर आरोप लगते ही मंत्रिपद से हटा दिया था. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर एफआइआर होने के बाद भी चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement