36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलकम मॉनसून … देखो करने लगे हम बूंदों से बातें

पटना: हल्की बौछार में भीगने का मजा ही कुछ और है. साथ ही दोस्तों की टोली हो, तो यह मस्ती दोगुनी होने में जरा भी देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही माहौल आजकल हर तरफ दिख रहा है. युवाओं की मस्ती इन दिनों शहर में खूब देखने को मिल रही है. पटना में पिछले दो […]

पटना: हल्की बौछार में भीगने का मजा ही कुछ और है. साथ ही दोस्तों की टोली हो, तो यह मस्ती दोगुनी होने में जरा भी देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही माहौल आजकल हर तरफ दिख रहा है. युवाओं की मस्ती इन दिनों शहर में खूब देखने को मिल रही है. पटना में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से युवा काफी खुश हैं. सभी इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. वे मजे से भीग रहे हैं, बाइकिंग कर रहे हैं, पार्क में घूम रहे हैं, कुल्हड़ चाय पी रहे हैं.
कर रहे हैं फोटो सेशन
बारिश में दोस्तों के साथ चाय और कॉफी का मजा लेने की बात हो या फिर ग्रुप बना कर हंसी-ठिठोली करने की. बारिश होते ही शहर के कई एरिया में ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है, जहां यूथ ढेर सारी मस्ती करने के साथ-साथ फोटो सेशन भी करा रहे हैं. वहीं कई लोग अपनी मस्ती को फेसबुक पर भी डाल रहे हैं. कई लोग भीगते हुए चाय, पिज्जा व स्पाइसी फूड का आनंद ले रहे हैं. इस बारे में बोरिंग रोड के मोहित व उनके फ्रेंड्स ने बताया कि बारिश मस्ती भरा मौसम है, इसलिए ऐसे मौसम में एंज्वाय करना चाहिए इसलिए मैं अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा हूं.
पार्क जाना है पसंद
बारिश के मौसम में जब घने बादल छाये रहते हैं, तो कई लोग खुले आसमान के नीचे रहना पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही कहना है बोरिंग रोड की मुक्ता का, जो ऐसे मौसम में पार्क में मस्ती करना पसंद करती हैं. सोमवार को तेज बारिश खत्म होने के बाद उन्होंने इको पार्क में जा कर प्रकृति का मजा लिया. उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में शाम के वक्त यहां आ कर मन खुश हो जाता है.
फ्रेंड के साथ खूब घूमती हूं
बोरिंग रोड की सदफ और शानू कहती हैं कि मुझे ऐसे मौसम में दोस्तों के साथ घूमना और मस्ती करना ज्यादा पसंद है. वे कहती हैं कि ऐसे सीजन में हम लोग स्कूटी पर आउटिंग पर जाते हैं. इसके बाद चाय-पकौड़े खाते हुए लंबी गॉसिप करते हैं. जब तक बात खत्म नहीं होती है, हम लोगों का घर जाने का मन नहीं करता. इस मौसम में बाहर निकलने का अलग ही मजा है.
बदल जाता है कॉलेज का माहौल
वैसे तो कॉलेज की मस्ती हमेशा से स्टूडेंट्स के लिए खास होती है. लेकिन बारिश आ जाये, तो सभी फ्रेंड्स मस्ती के मूड में आ जाते हैं. खूब भीगते हैं. कुछ ऐसी ही मस्ती सीएनएलयू कॉलेज में नयन, प्रियंका और ऋषिकेश ने की. तीनों बारिश में भीगते हुए गप्प मार रहे थे. इस बारे में उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में कॉलेज में रहना ज्यादा पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें