पटना सिटी: जन वितरण प्रणाली की दुकान में कीड़ायुक्त चावल व सड़ा गेहूं राशन दुकानदार की ओर से मुहैया कराने जाने पर भड़के लाभार्थियों ने राशन लेने से इनकार कर दिया. लाभार्थियों का कहना है कि दुकानदार स्टॉक में पहले के जमा सड़े अनाज को खपाने की कोशिश कर रहा है. विरोध करने पर धमकी […]
पटना सिटी: जन वितरण प्रणाली की दुकान में कीड़ायुक्त चावल व सड़ा गेहूं राशन दुकानदार की ओर से मुहैया कराने जाने पर भड़के लाभार्थियों ने राशन लेने से इनकार कर दिया. लाभार्थियों का कहना है कि दुकानदार स्टॉक में पहले के जमा सड़े अनाज को खपाने की कोशिश कर रहा है. विरोध करने पर धमकी देता है कि यही अनाज मिलेगा. उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की बात कही है.
बताया जाता है कि वार्ड संख्या 63 के रानीपुर में स्थित शंभु कुमार के राशन दुकान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कार्डधारी लाभार्थियों में गेहूं व चावल का वितरण कर रहे थे. लाभार्थियों ने देखा कि सड़ा अनाज मुहैया कराया जा रहा है तो अनाज लेने से इनकार कर दिया.
इसको लेकर दुकानदार व लाभार्थियों के बीच बहस व झड़प भी हुई. इस मामले में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर का कहना है कि फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है. ऐसी शिकायत मिलती है तो मामले की जांच करा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.