23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में गिरी कार, बचीं छह जिंदगियां

पटना / ओबरा : औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के डिहरा लख गांव के समीप पटना मुख्य कैनाल में रविवार की देर रात एक असंतुलित कार नहर में गिर गयी. इसमें सवार छह युवक वाहन के साथ पानी में चले गये. हालांकि, आसपास के लोगों ने सभी को सकुशल बचा लिया. जानकारी के मुताबिक, राजधानी […]

पटना / ओबरा : औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के डिहरा लख गांव के समीप पटना मुख्य कैनाल में रविवार की देर रात एक असंतुलित कार नहर में गिर गयी. इसमें सवार छह युवक वाहन के साथ पानी में चले गये. हालांकि, आसपास के लोगों ने सभी को सकुशल बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के बेली रोड स्थित
आइएएस कॉलोनी से कार (नंबर बीआर 01 बी जेड-9614) में सवार होकर अभिषेक कुमार, रितेश कुमार, विपिन कुमार, कमलेश कुमार व चालक गणेश कुमार रोहतास के डेहरी स्थित इंद्रपुरी बराज घूमने के लिए गये थे.
निजी अस्पताल में हुआ उपचार : बराज घूमने के बाद सभी वाहन में सवार होकर पटना लौट रहे थे. इस बीच, डिहरा लख के पास उनकी कार नहर में चली गयी. ग्रामीण जनेंद्र पासवान ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग घायल भी हो गये थे, जिनका इलाज डिहरा लख के एक निजी चिकित्सालय में किया गया. सोमवार की सुबह क्रेन द्वारा पटना मुख्य कैनाल से उक्त वाहन को बाहर निकाला गया है. लोगों का कहना है कि पटना मुख्य कैनाल में फिलहाल काफी पानी छोड़ा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि लखडिहरा के पास सड़क में काफी तीखा मोड़ है, जिसके कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. नहर विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान कई बार इस पर आकृष्ट कराया गया है, फिर भी कोई पहल नहीं की जा रही है. इससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें