28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर पटना में 114 एमएम बारिश, लो प्रेशर मजबूत, हो सकती है भारी बारिश

पटना : सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की संभावना को लेकर अगले 48 घंटे के लिए पटना समेत सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. राज्य के पश्चिमी भाग में बना लो प्रेशर अभी मजबूत है और मंगलवार तक इसके मजबूत रहने की संभावना है. […]

पटना : सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की संभावना को लेकर अगले 48 घंटे के लिए पटना समेत सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. राज्य के पश्चिमी भाग में बना लो प्रेशर अभी मजबूत है और मंगलवार तक इसके मजबूत रहने की संभावना है.

इसके मद्देनजर पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलोें को क्लास आठ तक बंद रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा कि स्कूल बुधवार को खुलेगा या बंद रहेगा. अगर कोई स्कूल इस निर्देश का पालन नहीं करता, तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ व डीइओ को दिया गया है. रविवार की रात से सोमवार की शाम तक पटना में 110.4 एमएम बारिश रेकाॅर्ड किया गया. रविवार शाम साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक 68.7 एमएम व सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 41.7 एमएम बारिश रेकार्ड की गयी है. सोमवार की सुबह हल्की बारिश शुरू हुई और कुछ देर के लिए बारिश धीमी भी हुई, लेकिन दोपहर में अचानक से चारों ओर आसमान में बादल छा गया और तेज बारिश शुरू हो गयी. यह बारिश पूरे जिले में शाम साढ़े चार बजे तक हुई और इस दौरान हवा की रफ्तार भी 35 किमी प्रति घंटा रेकाॅर्ड किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने कहा कि अभी बिहार में बारिश को लेकर अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. किसी भी जिले में एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है और पटना में मंगलवार को भी बारिश होने की उम्मीद है.
सामान्य से अभी 19% कम बारिश
पटना में सोमवार तक 228.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी 184 एमएम बारिश हुई है. यानी अब भी इस सीजन में पटना में सामान्य से 19% कम बारिश हुई है. मालूम हो कि पटना में एक सीजन में लगभग 750 एमएम बारिश को सामान्य माना जाता है.
बारिश में कमी घट कर मात्र 2%
बिहार में इस मॉनसून के दौरान बारिश की मात्रा अब सामान्य के करीब पहुंच गयी है. सोमवार तक 277.6 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 271.8 एमएम बारिश हुई है. इस तरह अभी तक राज्य में सामान्य से 2% कम बारिश रेकाॅर्ड की गयी है.
अभी चार दिनों तक पटना का मौसम रहेगा सुहाना
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों तक पटना का मौसम सुहाना रहेगा. कहीं-कहीं रुक-रुक कर हल्की व तेज बारिश होगी और आसमान में बादल छाया रहेगा. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें