Advertisement
पहली बार पाकिस्तान से छप कर आनेवाले नये नोटों की खेप जब्त
डीआरआइ ने 78 हजार की नकली करेंसी जब्त की पटना : नोटबंदी के बाद पाकिस्तान से आनेवाले जिस नकली नोटों का कारोबार तकरीबन पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. उसके अब फिर से पनपने की आशंका जतायी जा रही है. डीआरआइ (डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने रविवार को नेपाल सीमा से पहले बेतिया […]
डीआरआइ ने 78 हजार की नकली करेंसी जब्त की
पटना : नोटबंदी के बाद पाकिस्तान से आनेवाले जिस नकली नोटों का कारोबार तकरीबन पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. उसके अब फिर से पनपने की आशंका जतायी जा रही है. डीआरआइ (डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने रविवार को नेपाल सीमा से पहले बेतिया के स्टेशन चौक से तस्कर सोजेबुल शेख को 78 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. सभी नोट दो हजार के नये रुपये में हैं. इसका सबसे उल्लेखनीय पहलू यह है कि ये सभी नोट पाकिस्तान में छपे हुए थे और वहां से नेपाल के रास्ते बाजारों में खपाने के लिये बिहार लाये गये थे. यह पहला मामला है, जब पाकिस्तान में छपे हुए नये नकली नोटों की खेप पकड़ी गयी है.
इससे पहले पुराने नोटों की ही खेप पकड़ी जाती थी. नोटबंदी के बाद फिर से पाकिस्तान से नये नोटों की तस्करी शुरू होने की आशंका प्रबल हो गयी है. शुरुआती पूछताछ में तस्कर ने यह बताया कि अब नकली नोट छपने के बाद पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत नहीं आ रहे हैं. बल्कि, पाकिस्तान से बांग्लादेश और फिर पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार और शेष भारत में सप्लाइ हो रहे हैं.
पहले भी जा चुका है जेल : पकड़ा गया तस्कर सोजेबुल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव का रहनेवाला है.
इससे पहले वह मुजफ्फरपुर में तीन लाख, 98 हजार रुपये के नकली नोट के साथ 2014 में गिरफ्तार हो चुका है. उस समय उसे जेल भेज दिया गया था. वह जनवरी, 2017 में ही छूट कर बाहर आया था और फिर से तस्करी के धंधे में जुट गया. डीआरआइ की पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकारते हुए तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की भी जानकारी दी है. इस आधार पर आगे की छानबीन चल रही है. कई स्थानीय तस्करों की फिलहाल तलाश चल रही है, जो इससे जुड़े हुए हैं.
मोकामा में पकड़ा गया 515 किलो गांजा
डीआरआइ की टीम ने मोकामा के मरांची गांव के पास त्रिपुरा से आ रहे एक ट्रक को दबोचा, जिस पर 515 किलो गांजा गुप्त तरीके से छिपा कर लाया जा रहा था. इसकी कीमत स्थानीय बाजार में 35 लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.65 करोड़ बतायी जा रही है.
ट्रक के सामने वाले हिस्से में एक गुप्त बॉक्स बना कर सभी गांजों के पैकेट बना कर इसमें छिपाये गये थे. ट्रक पर पश्चिम बंगाल का नंबर है. ट्रक चालक टुनटुन व उसके साथी अजीत को भी गिरफ्तार किया गया हैं. यह गांजा उत्तर-पूर्वी राज्य नागालैंड और त्रिपुरा से लाया जा रहा था.
ग्राहक बन कर दो शराब तस्करों को पकड़ा
पटना : उत्पाद विभाग की टीम ने गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास ग्राहक बन कर दो शराब तस्करों को पकड़ा. पकड़े गये शराब तस्करों में सुनील कुमार व सुदेश्वर साहनी शामिल हैं.
इन दोनों के पास से 375 एमएल का 47 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. यह शराब हरियाणा मेड है और इन लोगों ने हाजीपुर से लाया था. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के निरीक्षक अमृतेश कुमार को इन दोनों की शराब बिक्री किये जाने की सूचना मिली. इसके बाद उत्पाद अवर निरीक्षक अजीत कुमार के साथ उन्होंने ग्राहक बन कर शराब की बोतल की डिमांड की.
इस पर प्रति बोतल छह रुपये तय हुआ और उन लोगों को गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास डिलिवरी देने को बुलाया गया. वे लोग वहां पहुंचे और जैसे ही शराब की डिलिवरी देने लगे, वैसे ही टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ में इसने हाजीपुर के उस व्यक्ति के नामों की जानकारी दी है, जिससे उन दोनों ने शराब की बोतल ली थी.
130 फ्रूटीनुमा शराब की बोतल बरामद : पटना. जक्कनपुर पुलिस ने 130 फ्रूटीनुमा शराब की बोतल के साथ दो महिलाओं को मीठापुर बस स्टैंड इलाके से पकड़ लिया. महिलाएं किरण देवी व वीणा देवी मूल रूप से शेखपुरा की रहनेवाली है, लेकिन राजेंद्र नगर में रहती है. इन दोनों ने किसी से यह शराब की बोतल ली थी और बेच रही थी और इसकी भनक लगने के बाद जक्कनपुर पुलिस की टीम ने पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement